प्रदेश सरकार की वायदा-खिलाफ छीन रही है बर्खास्त पीटीआई के बच्चों से शिक्षा का अधिकार - पवन

वैन (हरियाणा - भिवानी ब्यूरो - 06.06.2023) :: एक तरफ तो हरियाणा सरकार "पढ़ेगा हरियाणा तो बढ़ेगा हरियाणा" का नारा देती है, वही 10 वर्षो से रोजगार कर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने का प्रयास कर रहे पीटीआई को बर्खास्त कर उनके बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित करने का काम किया जा रहा है। यही नही मुख्यमंत्री की वायदाखिलाफी बर्खास्त पीटीआई से बच्चों से शिक्षा तक का अधिकार छीन रही है। यह बात स्थानीय लघु सचिवालय के समक्ष धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआई को संबोधित करते हुए पीटीआई पवन कुमार देवसर ने कही। बहाली की मांग को लेकर जारी बर्खास्त पीटीआई का धरना मंगलवार को 1087वें दिन भी जारी रहा। धरने को संबोधित करते हुए पीटीआई पवन कुमार देवसर ने कहा कि अपनी बहाली की मांग को लेकर पिछले 36 माह से धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआई इस कदर आर्थिक संकट से गुजर रहे कि वे अपने बच्चों के खाने व अच्छी शिक्षा तक का खर्च उठा पाने मे सक्षम नहीं है। प्रदेश सरकार की हठधर्मिता व तानशाही बर्खास्त पीटीआई के बच्चों से शिक्षा तक का अधिकार छीन रही है, लेकिन प्रदेश सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि उनके बच्चों को भी अब भय सताने लगा है कि उनके परिजनों की बेरोजगारी के चलते उन्हे भी अपनी पढ़ाई-लिखाई छोडक़र मजदूरी पर ना जुटना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की हठधर्मिता व तानाशाही 1983 परिवारों की बर्बादी का कारण बनी हुई है, लेकिन प्रदेश सरकार पर इसका कोई असर होता नजर नहीं आ रहा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही बर्खास्त पीटीआई की बहाली नहीं हुई तो अब उनका आंदोलन उग्र रूप लेगा। मंगलवार को क्रमिक अनशन पर विनोद सांगा, राजपाल यादव, राजेश कुमार व दिलबाग जांगड़ा रहे। इस अवसर पर जिला प्रधान सोमदत्त शर्मा, जिला महासचिव विनोद पिंकू, अनिल तंवर, पूर्व बीईओ राजेंद्र कालीकट, मदनलाल सरोहा, कपूर सिंह जाखड़, मा. हरीश गोचछी, गजे सिंह खरकिया, मा. चांदीराम, श्रीराम जांगड़ा, रणधीर सिंह, परमहंस चौपड़ा, राजेश संभ्रवाल, राजेश कमार, सतीश यादव, कृष्ण यादव जमालपुर, सुरेंद्र घुसकानी, सुनील गोलपुरिया, सुरेश हैडमास्टर, सुनील जांगड़ा सहित अनेक पीटीआई मौजूद रहे।

Responses

Leave your comment