पंजाब के पारम्परिक त्यौहार बैसाखी की देशभर में धूम

व्यूज़ 24 (सूरज दुहन - गुरुग्राम, हरियाणा) :: आज यानि कि 12 अप्रैल जिस दिन पंजाब के त्योहार बैसाखी को मनाने में हरियाणा भी पीछे नहीं रहता। हरियाणा के गुरुग्राम स्थित शिशु कल्याण सी.सै. स्कूल नवादा में यह त्यौहार धूम-धाम से मनाया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने नाच-गाकर आज बैसाखी त्योहार पर धूम मचाई। वहीं बच्चों को डायरेक्टर तेजपाल यादव और प्रिसिपल नैंसी शर्मा ने सम्मानित भी किया।

आज के दिन जहां पंजाब में बैसाखी का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है वहीं उसी की तर्ज पर हरियाणा के गुरुग्राम में भी हर्षोउल्लास देखने को मिला। शिशु कल्याण सीनियर सैकंडरी स्कूल नवादा में भी आज बच्चो ने पंजाबी गानों पर धूम मचाई तो हर कोई उस मनोहर द्रश्य में खुद को ढाल लेना चाहता था।आज के दिन किसानों की फसल गेंहू की कटाई से शुरू होती है जिसके उपलक्ष में यह त्यौहार मनाया जाता है।

स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने बताया कि बैसाखी के दिन गेहूं की कटाई शुरू की जाती है। इस त्योहार को बड़ी धूम-धाम से पंजाब के साथ-साथ देशभर में मनाया जाता है।

वीडिओ लिंक: -

http://www.vannewsagency.com/videodetailsnews?videoid=VNV296307390

Responses

Leave your comment