मार्ग निर्माण कार्य नप की जगह लोकनिर्माण विभाग में स्थानांतरित करने की मांग को लेकर धरना जारी

वैन (हरियाणा - भिवानी ब्यूरो - 06.06.2023) :: इस तपती धूप के बीचख्जहां घर से निकलना भी दूभर हो जाता है, वही दूसरी तरफ 12 गांवों सहित 29 कॉलोनियों के करीबन 60 हजार नागरिकों की सुविधा के मद्देनजर स्थानीय दिनोद रोड़ को श्याम बाग से जुई नहर तक एवं सेवा नगर रोड़ को तोशाम ओवरब्रिज से कंज्यूमर कोर्ट तक नगर परिषद की बजाए पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग से बनवाने की मांग को लेकर रेल अंडर पास महापंचायत जीतूवाला के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों का धरना दिनोद रोड़ हनुमान मंदिर के पास जारी है। मंगलवार को क्षेत्रवासियों का धरना छठें दिन में प्रवेश कर गया, इन सबके बावजूद भी प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। जिसके कारण क्षेत्रवासियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

मंगलवार को धरनास्थल पर जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जोगेंद्र बागनवाला एवं हरियाणा युवा आयोग के चेयरमैन मुकेश गौड पहुंचे, जिन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इस मार्ग को नगर परिषद से पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग में स्थानांतरित करवाकर पुर्ननिर्माणा कार्य शुरू किया जाएगा। इसके अलावा अंबेडकर शिक्षा सुधार समिति बृजवासी कॉलोनी ने भी धरने को समर्थन दिया।

धरने को संबोधित करते हुए महांपचायत प्रधान अशोक यादव व पार्षद शिवकुमार गोठवाल ने कहा कि क्षेत्रवासी स्थानीय दिनोद रोड़ को नगर परिषद से इस मार्ग को ना बनवाकर पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग से बनवाना चाहते है, क्योंकि कृष्णा कॉलोनी स्थित रेलवे फाटक बनने पर यह मार्ग लिंक रोड़ रहेगा तथा यहां पर वाहनों की अवागम बढ़ जाएगा। जिसके बाद इस मार्ग पर उच्च गुणवत्ता का मैटीरियल लगाए जाने की आवश्यकता है, जिसके लिए लोकनिर्माण विभाग ही सही है। इसीलिए क्षेत्रवासी नगर परिषद की बजाए लोकनिर्माण विभाग से इस मार्ग को बनवाए जाने की मांग कर रहे है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह से उनकी समस्याओं एवं मांगों की अनदेखी कर रहा है, जिसका खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बिना बारिश के मौसम के ही इस मार्ग की स्थिति बदत्तर है और अब बारिश का मौसम शुरू होने वाला है, जिसके बाद यहां के हालात काफी दयनीय हो जाएंगे तथा जलभराव के कारण हादसे होने का भय भी बढ़ जाएगा। इसीलिए प्रशासन को चाहिए कि जल्द से जल्द इस ओर ध्यान देकर उनकी समस्या का समाधान करवाएं। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उनका संघर्ष उग्र रूप लेगा।

इस अवसर पर मास्टर सतवीर श्योराण, बलजीत सिंह गिल, कप्तान राजेंद्र सिंह, कृष्ण सिंह परमार, रामशरण ठेकेदार, रामसिंह, अशोक कौशिक, ओमपाल चौहान, मास्टर अशोक जोगी, रमेश वर्मा, राजेश ग्रेवाल, मुकेश वर्मा, मनवीर, उमाशंकर, सुरेश शर्मा, अमित गिल, राजवीर गोस्वामी, हरिचंद भौरिया, राजपाल मिस्त्री, मा. हरीश मेहरा, कुकी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Responses

Leave your comment