श्री राम मंदिर आधारशीला पूजन के अवसर पर कृष्ण नगरी में 501 किलो लड्डुओं का लगाया भोग

वैन (राज ठाकुर राजावत - वृन्दावन, उत्तर प्रदेश) :: हरिदासीय राधा प्रसाद सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में हरिदास पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी राधा प्रसाद देव जू महाराज की अध्यक्षता में स्थान ललित कुंज में 501 लड्डू का भोग लगाया ठाकुर राधा ललित बिहारी ने संतो ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर एवं वितरण करके खुशी जताई महामंडलेश्वर श्री स्वामी राधा प्रसाद जी ने कहा के सभी देशवासियों के लिए 5 अगस्त 2020 का दिन अत्यंत ही शुभ दिन है जिस राम मंदिर के लिए सभी देशवासी भक्तों एवं साधु-संत महंत बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहे थे राम मंदिर बनने की शुभ घड़ी 5 अगस्त 2020 को हमारे भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन एवं पूरे भारतवर्ष के अनेकों संप्रदाय के संतों के सानिध्य में भूमि पूजन किया जाएगा।

पूरे देश में श्रीराम जन्मभूमि की आधारशिला रखने के पर्व को बड़ी धूमधाम से अपने अपने घरों में दीप जलाकर मनाया जाएगा। महंत मोहिनी बिहारी सरन जी महाराज ने कहा श्री राम सभी के अराध्य है।

आज का दिन हर भारतीय एवं समस्त ब्रज मंडल मैं हर्षोल्लास का माहौल है क्योंकि इस ब्रजमंडल से ही राम जन्मभूमि आंदोलन की शुरुआत की गई थी परम पूज्य वीतराग संत देवराहा बाबा ने भी भविष्यवाणी की थी राम मंदिर अवश्य बनेगा और भव्य बनेगा आज वह बात सत्य साबित हुई इसीलिए श्री हरिदासीय राधा प्रसाद सेवा ट्रस्ट एवं भागवत मंदिर द्वारा 5 -5 दीपक ब्रज वासियों मंदिर देवालय एवं झुग्गी झोपड़ियों में 11000 दीपक 2100 परिवारों में वितरित किए गए कार्यक्रम में उपस्थित महेंद्र छविराम दास महाराज महंत भरत दास महंत जीवन दास महंत मनमोहन दास कुंज बिहारी दास मनोहर हरिदासीय राधा प्रसाद सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में हरिदास पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्री स्वामी राधा प्रसाद देव जू महाराज जी की अध्यक्षता में स्थान श्री ललित कुंज मैं 501 लड्डू का भोग ठाकुर श्री राधा ललित बिहारी का लगा कर संतो ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर एवं वितरण करके खुशी जताई महामंडलेश्वर स्वामी राधा प्रसाद जी ने कहा के सभी देशवासियों के लिए 5 अगस्त 2020 का दिन अत्यंत ही शुभ दिन है जिस राम मंदिर के लिए सभी देशवासी भक्तों एवं साधु-संत महंत बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहे थे वह राम मंदिर बनने की शुभ घड़ी 5 अगस्त 2020 को हमारे भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पूरे भारतवर्ष के अनेकों संप्रदाय के संतों के सानिध्य में भूमि पूजन किया हैl पूरे देश में राम जन्मभूमि कि आधारशिला रखने के पर्व को बड़ी धूमधाम से अपने अपने घरों में दीप जलाकर मनाया जाएगा महंत मोहिनी बिहारी सरन जी महाराज ने कहा श्री राम सभी के अराध्य हैं।

आज का दिन हर भारतीय एवं समस्त ब्रज मंडल मैं हर्षोल्लास का माहौल है क्योंकि इस ब्रजमंडल से ही राम जन्मभूमि आंदोलन की शुरुआत की गई थी परम पूज्य वीतराग संत देवराहा बाबा ने भी भविष्यवाणी की थी राम मंदिर अवश्य बनेगा और भव्य बनेगा आज वह बात सत्य साबित हुई इसीलिए हरिदासीय राधा प्रसाद सेवा ट्रस्ट एवं भागवत मंदिर द्वारा 5 -5 दीपक ब्रज वासियों मंदिर देवालय एवं झुग्गी झोपड़ियों में 11000 दीपक 2100 परिवारों में वितरित किए गए कार्यक्रम में मौजूद कुंज बिहारी दास मनोहर दास दीपक शर्मा सूरज मिश्रा दास दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Responses

Leave your comment