डेनमार्क की प्रधानमंत्री ने दुनिया के सातवें अजूबे का किया दीदार; विजिटर बुक में लिखा "दिस प्लेस इज़ ब्यूटीफुल"!

उत्तर प्रदेश (ब्रजकिशोर शर्मा - आगरा - 11.10.2021) :: डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट फ्रेड्रिक्सन शनिवार रात विशेष विमान से आगरा आईं। ताज पूर्वी गेट स्थित होटल अमर विलास के सुईट में रात्रि विश्राम के बाद वह रविवार सुबह ताज और किले का दीदार करने निकलीं।

रविवार सुबह उनके दौरे के कारण ताजमहल और आगरा किला पर्यटकों के लिए दो घंटे तक बंद किया गया है। डेनमार्क की प्रधानमंत्री पति के साथ होटल अमर विलास से ताजमहल गोल्फ कोर्ट से पहुंचीं। यहां अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। वहीं रास्ते में जगह-जगह ढोल-नगाड़ों से उनका स्वागत किया गया। बताया गया है कि ताजमहल पहुंचकर उन्होंने एएसआई अधिकारियों से यहां की पच्चेकारी के बारे में जानकारी ली।

ताजमहल के एक-एक कोने को बारीकी से देखा है। ताजमहल की उन्होंने जमकर तारीफ की है। करीब दो घंटे ताजमहल में रुककर मेट फ्रेड्रिक्सन आगरा किला देखने पहुंचीं।

प्रधानमंत्री मेट फ्रेड्रिक्सन ने ताजमहल के दीदार करने के बाद विजिटर बुक में लिखा 'दिस प्लेस इज ब्यूटीफुल'। डेनिस डेलीगेशन की तरफ से उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दीं।

Responses

Leave your comment