गाय और गोशालाओ को समर्पित थे स्वामी रामभगत महाराज - शमशेर आर्य

- संपूर्ण गोरक्षा अभियान के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी राम भगत महाराज का श्रद्धांजलि समारोह सम्पन्न

वैन (भिवानी - हरियाणा ब्यूरो) :: संपूर्ण गोरक्षा अभियान के संस्थापक संचालक और राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी रामभगत महाराज गायों के प्रति पूर्णत समर्पित थे उन्होंने अपना अधिकतर जीवन गाय के संरक्षण एवं संवर्धन में लगाया यह बात हरयाणा राज्य गोशाला संघ के प्रदेशाध्यक्ष शमशेर आर्य ने स्वामी रामभगत महाराज की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कही।

शमशेर आर्य ने बताया कि स्वामी रामभगत महाराज ने पिछले तीन दशक में हरियाणा , राजस्थान व पंजाब की अनेकों गौशालाओं की स्थापना पुनर्स्थापना और बंद हो रही गौशालाओं को पुनः स्थापित करके लाखों गोवंश को आश्रय देने का काम किया।

श्री आर्य ने बताया कि स्वामी रामभगत के नेतृत्व में कई बार गोरक्षा जन जागरण, गोरक्षण के लिए यात्रा निकाली गई, आंदोलन किए तथा नौजवानों को गौसेवा में समर्पित करने का काम किया।

श्री गोपाल गौशाला रामपुरा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे संचालक महंत गोवर्धन दास ने बताया कि इस गौशाला की स्थापना भी स्वामी रामभगत महाराज व उनके सहयोगियों द्वारा की गई थी तथा 29 जून को स्वामी जी महाराज अपनी जीवन यात्रा पूरी करके गोलोक को प्रस्थान कर गए हैं। लेकिन उनके द्वारा किए गए कार्य और स्थापित किए गए आदर्श हमेशा गोभक्तों , प्रदेश व देशवासियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे।

इस अवसर पर बाबा बुदी नाथ, बाबा महंत घीसा नाथ, गोशाला संघ के प्रबंधक सत्य प्रकाश शास्त्री, महंत सरकारी नाथ, दिनेश कुमार, धर्मवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, जयभगवान, शिवकुमार, लीलुराम , लच्छीराम व रोहताश कुमार आदि सहित प्रदेश भर के गोशाला संचालकों ने भी स्वामी रामभगत महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Responses

Leave your comment