शूटिंग प्रतियोगिता में छाए भिवानी के खिलाड़ी; 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में बेहरतरीन प्रदर्शन

- 12 लडक़े व तीन लड़कियां इंडियन टीम ट्रायल में बनाई जगह

- शूटर अश्विनी कुमार 571वें स्कोर के साथ देश में 21वें रैंक पर रहे

वैन (भिवानी ब्यूरो - हरियाणा - 07.12.2021) :: मिनी क्यूबा के नाम से मशहूर भिवानी के खिलाड़ी बॉक्सिंग, कुश्ती के बाद अब शूटिंग प्रतियोगिता में भी नाम कमाने लगाने है तथा जिले व प्रदेश का नाम देश भर में चमकाने लगे है। इसी कड़ी स्थानीय एमसी कॉलोनी स्थित लक्ष्य स्पोर्ट्स अकादमी के शूटिंग खिलाडिय़ों ने 18 नवंबर से पांच दिसंबर तक दिल्ली में संपन्न हुई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम राष्ट्रीय पटल पर चमकाने का काम किया है। यह जानकारी देते हुए अकादमी कोच प्रदीप बेनिवाल ने बताया कि नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में उनकी अकादमी से 23 लडक़े व चार लड़कियों ने भागदारी दिखाई थी। जिनमें से 12 लडक़े व तीन लड़कियों ने इंडिया टीम ट्रायल में स्थान पक्का किया है। इसके साथ ही शूटर अश्वनी कुमार ने 571 का स्कोर हासिल कर देश में 21वां रैंक हासिल किया है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता चार वर्गो सब यूथ, यूथ, जूनियर व सीनियर वर्ग में आयोजित की गई थी।

Responses

Leave your comment