वैन (आर.एस.प्रसाद - आरा, बिहार) :: भोजपुर जिले के अंतर्गत सभी 217 पैक्सों के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सह निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा 11 नवंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देश के अनुसार कुल 5 चरणों में चुनाव कराया जाएगा।
प्रथम चरण 9 दिसंबर को मतदान
- आरा सदर अंतर्गत पैक्सों की संख्या 19, कुल मतदान केंद्र की संख्या 48, मतदाताओं की संख्या 26474,
- सहार कुल पैक्स 11 कुल मतदान केंद्र की संख्या 30 कुल मतदाता की संख्या 16948
- संदेश कुल पैक्स 11 कुल मतदान केंद्रों की संख्या 28 कुल मतदाता की संख्या 168 24,
- कोइलवर कुल पैक्स 14 कुल मतदान केंद्र की संख्या 30 कुल मतदाताओं की संख्या 15167
द्वितीय चरण मतदान की तिथि 11 दिसंबर
- बड़हरा कूलपैक्स19 कुल मतदान केंद्र की संख्या 40 कुल मतदाताओं की संख्या 22034
- जगदीशपुर में कुल पैक्स 19, कुल मतदान केंद्र की संख्या 44, कुल मतदाताओं की संख्या25344
- बिहिया कूल पैक्स13 फुल मतदान केंद्र की संख्या 34 कुल मतदाताओं की संख्या 19916
तृतीय चरण मतदान की तिथि 13 दिसंबर
- शाहपुर में कुल पैक्स 18 मतदान केंद्र की संख्या 52 कुल मतदाताओं की संख्या 30245
- चरपोखरी मैं कुल पैक्स 11 कुल मतदान केंद्र की संख्या 30 कुल मतदाताओं की संख्या 18137
- गड़हनी कुल पैक्स 9 मतदान केंद्र की संख्या 24 कुल मतदाताओं की संख्या 13123
चतुर्थ चरण मतदान की तिथि 15 दिसंबर
- पीरों में कुल पैक्स 23 मतदान केंद्र की संख्या 64 कुल मतदाताओं की संख्या 37448
- अगिआंव मैं कुल पैक्स 15, कुल मतदान केंद्र की संख्या 40 कुल मतदाताओं की संख्या 22451
पांचवा चरण मतदान की तिथि 17 दिसंबर
- तरारी प्रखंड में कुल पैक्स 19 कुल मतदान केंद्र की संख्या 57 कुल मतदाताओं की संख्या 34029
- उदवंतनगर प्रखंड में कुल पैक्स 16 कुल मतदान केंद्र की संख्या 56 कुल मतदाताओं की संख्या 32520
बताते चलें कि कुल पैक्सों की संख्या 217 है जबकि कुल कुल मतदान केंद्र की संख्या 577 रहेंगे जिनमें 3,30,660 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे।
संबंधित खबरें
Responses
Leave your comment