लॉकडाउन के बीच 29 अप्रैल को खुलने वाले कपाट के लिए केदारनाथ यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का काम युद्धस्तर पर

वैन (रुद्रप्रयाग - उत्तराखंड) :: एक तरफ जहा पूरे भारत में लॉकडाउन जारी है वहीं हिन्दुओं के प्रमुख चार धाम में से एक केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। 100 से अधिक श्रमिक इस मार्ग को भक्तों के लिये दुरुस्त करने में जुटे हैं। ज्ञात हो कि 29 अप्रैल को धाम के कपाट खोले जाने हैं। धाम के प्रमुख पड़ाव गौरीकुंड से केदारनाथ तक 16 किलोमीटर लंबा पैदल मार्ग है। अब तक लगभग 13 किलोमीटर हिस्से से बर्फ हटा ली गई है और तीन किलोमीटर के मार्ग को साफ करना अभी बाकी है। प्रशासन का पूर्ण प्रयास है कि इस मार्ग पर 15 अप्रैल से आवाजाही शुरू हो जाए।

Responses

Leave your comment