वैन (भगत तेवतिया - पलवल, हरियाणा) :: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंर्तगत पलवल में नवजात शिशु से लेकर पांच साल तक के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी। जिला चिकित्सा अधिकारी डा.प्रदीप शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग हरियाणा की तरफ से 19 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक पल्स पोलियों अभियान चलाया जाएगा। पलवल जिले में 1 लाख 42 हजार 541 बच्चों को दो बूंद पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओं डा. रेखा, डा.योगेश मलिक, डा.सुष्मा भी मौजूद थी।
जिला चिकित्सा अधिकारी डा.प्रदीप शर्मा ने बताया कि पल्स पोलिया अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के प्रत्येक गांव में बूथ बना दिए गए है जहां पर पहले दिन सभी बूथों पर पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। जबकि दूसरे व तीसरे दिन घर घर जाकर यह दवाई पिलाई जाएगी ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की दवाई पीने से छूट नहीं जाए। उन्होंने बताया कि जिला में इस अभियान को सफल बनाने के लिए 954 टीमों का गठन किया गया है। जो घर घर जाकर पोलियो की दवाई पिलाएगीं। इसके अलावा 28 मोबाइल टीमें बनाई गई है। जो ईटों के भट्टों पर रहने वाले मजदूरों के बच्चों तथा स्लम बस्ती में रहने वाले लोगों के बच्चों को पोलियों की दवाई पिलाएगीं। वहीं 18 ट्रांजिट टीमें बनाई गई है जो बस स्टैंडों पर जाकर बच्चों को दवा पिलाएगें। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी के घर में पांच साल से कम उम्र का कोई बच्चा है तो उसे अवश्य पोलियों की दवाई पिलाऐं। डा. प्रदीप शर्मा ने बताया कि हमारे पडोसी देश पाकिस्तान व अफगानिस्तान में अभी भी पोलियों के केस हो रहे है। पाकिस्तान के कुछ लोग मेवात जिले में आते जाते रहते है। ऐसे में पलवल व मेवात जिल खतरे से दूर नहीं है। कभी भी यहां कोई भी पोलियो का केस हो सकता है। इसलिए पोलियों के प्रति हमें सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाने में सहयोग देने वाली सभी सामाजिक संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थाओं व जिला प्रशासन से संबंधित विभागों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पल्स पोलियों अभियान में पूरा सहयोग प्रदान करें।
संबंधित खबरें
Responses
Leave your comment