वो अपना लक्ष्य स्वयं निर्धारित कर प्राप्त करता है

वैन (अनूप कुमार - गोंडा, उत्तर प्रदेश) :: पूज्यनीय स्थली भगवान राम की नगरी अयोध्या जो भारत की जान और पहचान है। इसी मिट्टी में जन्में अवधेश प्रताप वर्मा जिनकी प्रारम्भिक शिक्षा व स्नातक की शिक्षा अयोध्या में अपने पिता डॉ.कामता प्रसाद वर्मा की देखरेख में पूरी हुई। मां कमलावती एक कुशल गृहणी हैं।

शिक्षा पूरी करने के बाद हर व्यक्ति के जीवन में एक मोड़ आता है जहां वो अपना लक्ष्य निर्धारित करता है और अपनी मंज़िल के चल पड़ता है। अवधेश प्रताप वर्मा के मंज़िल का रास्ता मायानगरी मुम्बई को पहुंचता है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी अवधेश प्रताप वर्मा को कला के प्रति बहुत लगाव है, वो रास्ता तय कर मुंबई पहुंच गए और संघर्षों से भरी जिंदगी को जीने लगे, धीरे - धीरे सफलता उनके कदम चूमने लगी,,,काले बादल छट गए जीवन मे उजाला हुआ। आज वे फ़िल्म इंडस्ट्री में एक कुशल एडिटर के रूप में जाने पहचाने जाते हैं। अभी हाल ही में उनकी हिंदी फीचर फिल्म आह्वान का ट्रेलर रिलीज हुआ है जो जल्द ही रुपहले पर्दे पर नज़र आएगी।आह्वान के मुख्य अभिनेता देवव्रत सिंह के साथ प्रमोशन में लगे हुए हैं। इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म तकधिनाधिन का कार्य चल रहा है। पहले चरण की एडिटिंग कर अब दूसरे चरण की शूटिंग के लिए लोकेशन रैकी में अमृत राज ठाकुर के साथ टूर पर है। अवधेश प्रताप वर्मा और अमृत राज ठाकुर दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। बतौर एडिटर फ़िल्म इंडस्ट्री में इनकी एक विशेष पहचान है। इसी क्रम में इनकी कई फिल्में एक के एक आने वाली हैं।

Responses

Leave your comment