सुरेश मुंजाल (दिल्ली - 19.11.2022) :: हिंदू जनजागृति समिति समाज सहायता और राष्ट्ररक्षण हेतु कार्यरत है। समिति की ओर से सामूहिक मंदिर स्वच्छता, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, अन्नदान, गरीबों को कपडे और बहियों का वितरण, बाढ पीडितों की सहायता, वृक्षारोपण, नि:शुल्क प्रथमोपचार प्रशिक्षण वर्ग आदि का आयोजन किया जाता है।
इसी श्रृंखला में समाज सहायता उपक्रम के अंतर्गत समिति के कार्यकर्ताओं, कुमारी टुपुर भट्टाचार्य तथा श्रीमती मंजुला कपूर द्वारा एस. डी. एम. सी. प्रतिभा स्कूल, बी - ब्लॉक, कालकाजी, नई दिल्ली में 80 बच्चों को फलों का वितरण किया गया यह वितरण हिंदू जनजागृति समिति द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य की दृष्टि से किया गया। समिति के इस प्रयास की सराहना करते हुए ”एस. डी. एम. सी. प्रतिभा स्कूल के प्रधानाचार्य, श्री अश्वनी कुमार सिंह जी ने आभार व्यक्त किया।
संबंधित खबरें
Responses
Leave your comment