वैन (हरीश पाठक - भरतपुर, राजस्थान) :: राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के जन्मदिन के अवसर पर राजस्थान लोकदल के कार्यकर्ता युवा प्रदेशाध्यक्ष मनुदेव सिनसिनी के नेतृत्व में दिल्ली स्थित आवास पर शुभकामनायें देने पहुंचे।
इस अवसर पर जयंत चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि राजस्थान के कार्यकर्त्ता और जनता चौधरी चरण सिंह जी की विचारधारा से हमेशा जुड़ी रही हैं और उन्हें भी राजस्थान की जनता से वही जुड़ाव और प्यार महसूस होता है।
मनुदेव सिनसिनी ने कहा कि राजस्थान का किसान और युवा जयन्त चौधरी के कार्यो और विचारधारा में अपने सपनों का भारत देखता है जहाँ हर तरफ अमन चैन, भाई चारा और खुशहाली हो। किसान को मजबूत करना ही राष्ट्रीय लोकदल का प्रथम उद्देश्य है।
इस अवसर पर जीतू जघीना, शुभम बाई जट्ट, नितिन सिंह लाहकोड़िया, सोनू नैन, ईशांत चौधरी, यशवंत सिंह, बसंत बामनौली आदि युवा साथीयों ने युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम राजा के साथ मिलकर जयन्त चौधरी जी को केक प्रस्तुत किया जिसे काटकर सभी में परिवार की तरह मिल बाँटकर वितरित किया और जयन्त चौधरी जी की दीर्घायु की कामना की।
संबंधित खबरें
Responses
Leave your comment