सिविल अस्पताल में सफाई कर्मचारियों का मांगों को लेकर प्रदर्शन

व्यूज़ 24 (भगत तेवतिया - पलवल, हरियाणा) :: पलवल सिविल अस्पताल में सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और जोरदार नारेबाजी की। कर्मचारी नेताओं ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मांग करते हुए कहा कि नौकरी से निकाले गए सभी कर्मचारियों को वापिस नौकरी पर लिया जाए और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा किए गए घोटालों की सीबीआई से जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल व सरकार के किसी प्रतिनिधि ने यूनियन के नेताओं से बातचीत नहीं की तो मुख्यमंत्री की जन आर्शीवाद यात्रा का विरोध किया जाएगा। जिसके लिए सभी यूनियन ने बैठक कर रणनीति तैयार कर ली है।

पीडब्ल्यूडी मेकैनिकल वर्कर यूनियन के प्रचार सचिव राकेश तंवर ने बताया कि पलवल सिविल अस्पताल में सफाई कर्मचारी गत 13 अगस्त से धरना प्रदर्शन कर रहे है। स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों ने पलवल सिविल अस्पताल में 22 सफाई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इसके अलावा सफाई कर्मचारियों की ईएसआई और पीएफ फंड नहीं काटा गया है। कर्मचारी नेताओं ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए कर्मचारियों का शोषण किया है। कर्मचारियों के ईएसआई और पीएफ फंड को डकार गए है। कर्मचारियों के हितों की आवाज उठाने वाले सर्व कर्मचारी संघ के नेता बनवारी लाल को चार्जशीट कर दिया गया है। जिसकों को लेकर सभी यूनियनों में रोष है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कर्मचारी नेताओं से बातचीत करें यदि मुख्यमंत्री व उनके किसी प्रतिनिधि से उनके साथ बातचीत नहीं की और कच्चे कर्मचारियों को वापिस नौकरी पर नहीं लिया तो यूनियन मुख्यमंत्री की जन आर्शीवाद यात्रा का विरोध करेगी जिसके लिए कर्मचारी नेताओं ने एक बैठक कर रणनीति तैयार कर ली है।

Responses

Leave your comment