5वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एक मद्देनज़र पायलट रिहर्सल आयोजित

व्यूज़ 24 (भगत तेवतिया - पलवल, हरियाणा) :: नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में 5वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर पायलट रिहर्सल का आयोजन किया गया। इसके पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा शहर में मैराथन के माध्यम से लोगों को योग के प्रति जागरूक भी किया गया।

एसडीएम जितेंदर कुमार ने बताया कि 21 जून को होने वाले 5 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की आज पायलेट रिहर्सल थी। जिसमे सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। योग को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। योग शिविर में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी योग के आसनों को मन लगाकर कर रहे है। योग से व्यक्ति स्वस्थ्य रह सकता है। योग ही ऐसा साधन है। जिससे बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है। उन्होंने 5वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले योग शिविर में भाग लेने के लिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि योग शिविरों का सभी अधिक से अधिक लाभ उठाऐं। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे योग को अपने नित्य जीवन में अपनाएं और इसका विधिवत नियमित अभ्यास करके अपने जीवन व शरीर को स्वस्थ बनाएं। इस अवसर पर स्कूली बच्चो द्वारा शहर भर में मैराथन के माध्यम से भी लोगो को योग के प्रति जागरूक किया गया। यह मैराथन नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम से शुरू होकर आगरा चौक, पुराना सोहना रोड, पंचवटी मंदिर रोड व नागरिक अस्पताल पलवल होते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम पलवल तक निकाली गई।

Responses

Leave your comment