वैन (स्पोर्ट्स डेस्क) :: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में पहले नंबर पर मौजूद टीम इंडिया के सामने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेशी शेर टिक नहीं सके और उनकी पूरी टीम मात्र 150 रन बनाकर चलती बनी। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम का यह हाल रहा। जवाब में मजबूत नींव खड़ी करने उत्तरी भारतीय टीम के धुरंधर रोहित शर्मा 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर मौजूद हैं। रोहित को अबु जायेद ने विकेटकीपर लिटन दास के हाथों कैच आउट कराया। बांग्लादेश के सभी खिलाड़ी मात्र 150 रन बनाकर पवेलियन लौटे भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश की पहली पारी में 150 रन पर समेट दी। बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। मुश्फिकुर के अलावा कप्तान मोमिनुल हक 37, लिटन दास 21 और मोहम्मद मिथुन 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टीम का और कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक तीन जबकि ईशांत शर्मा, उमेश यादव और ऑफ स्पिनर अश्विन ने दो-दो विकेट लिए।
On Sat, Jul 5, 2025