31वीं राष्ट्रीय सब जूनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता - गांव कुंगड़ की छात्रा ने जीता स्वर्ण

~ विद्यालय पहुंचने पर स्टाफ सदस्यों ने विजेता खिलाड़ी का किया भव्य स्वागत

~ बेटियां आज शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी लहरा रही है परचम - प्राचार्य नरेश कुमार

हरियाणा (भिवानी ब्यूरो - 01.01.2022) :: गत 28 से 31 दिसंबर तक उत्तराखंड के रूद्रपुर में आयोजित हुई 31वीं राष्ट्रीय सब जूनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में गांव कुंगड़ स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 11वीं कक्षा की छात्रा साक्षी ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। विजेता छात्रा का शनिवार को स्कूल में पहुंचने पर प्राचार्य नरेश कुमार सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने भव्य स्वागत किया तथा उम्मीद जताई कि साक्षी भविष्य में भी इसी प्रकार से मैडल लाकर अंतर्राष्ट्रीय पटल तक देश का नाम रोशन करेंगी। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य नरेश कुमार ने शारीरिक शिक्षक राजेंद्र सिंह के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पीटीआई भी खिलाडिय़ों को तैयार करने में उतनी ही मेहनत करते है, जितने कि अभ्यास के समय खिलाड़ी। उन्होंने कहा कि नववर्ष पर छात्रा साक्षी ने गांव व जिले को एक बेहतरीन तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि बेटियां आज शिक्षा के साथ-साथ खेलों में अपना परचम लहर रही है तथा ऊंचाईयों के आयाम छूते हुए यह बता रही है कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस स्कूल की छात्राओं ने पहले भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में गांव व जिले का नाम प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Responses

Leave your comment