27 तरह के गुलाब से महादेव की पूजा कर कोरोना के खात्मे की प्रार्थना

वैन (भिवानी ब्यूरो - हरियाणा) :: छोटी काशी के हालवास गेट स्थित सिद्धपीठ बाबा जहरगिरी आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी संगम गिरी के द्वारा भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया। महामंडलेश्वर संगम गिरी व कैलाश गिरी द्वारा भगवान शिव की आराधना के लिए विशेष पूजा विधि से की गई। 27 तरह के गुलाब के फूलों से भगवान शिव की आराधना की। इस पूजा विधि में विशेष रूप से मंत्रोच्चारण रहा और भगवान शिव की पूजा के साथ उनकी आराधना की गई कि देश व दुनिया के अंदर जो कोरोनावायरस (कोविड-19) जैसी महामारी फैली हुई है इसका खात्मा हो यह अरदास भी भगवान शिव के दरबार में लगाई गई। उन्होंने कहा कि सभी देवों के देव है महादेव। सच्चे मन से की गई पूजा अर्चना से ही भगवान शिव खुश हो जाते है और लोगों की मनोकामना पूरी करते है। उक्त कार्यक्रम में श्री श्री 1008 स्वामी शंकर गिरी का आशीर्वाद व आश्रम मेंं पीठाधीश्वर अंतर्राष्ट्रीय महंत डा. अशोक गिरी का सानिध्य रहा। महामंडलेश्वर ने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर कोई विशेष संकट आया है तो सदियों से संत महात्मा इस प्रकार की पूजा विधि से जुड़े रहे हैं और उनके तपबल व भगवान की स्तुति से जनमानस का ही नही बल्कि जीव जंतुओं का कल्याण समय-समय पर हुआ है। इस अवसर पर पूजा में कैलाश गिरी ,कामाख्या गिरी,बलदेव गिरी ,चेष्टा गिरी ,दशरथ गिरी ,शिवगिरी,पारस शर्मा,पंडित बसंत ,विशाल, दीपक ,आनंद ,भग्गू भगत ,सीटू भगत, अमित कुमार, दीपक कुमार ,लेेेहशु, सुरेश सैनी सहित अनेक संत व श्रद्धालुगण शामिल रहे।

Responses

Leave your comment