गाजीपुर में नए 11 कोरोना केस, संक्रमितों की संख्या हुई 71

उत्तर प्रदेश (गाजीपुर) अराफात खान :: गाजीपुर में बृहस्पतिवार की देर शाम आई रिपोर्ट में कोरोना से संक्रमित 11 और नए मरीजों की जानकारी मिली है। अब जिले में कुल 71 मरीज हो गए हैं जिसमें से 7 ठीक भी हुए हैं। वर्तमान में जनपद में कुल 65 मरीज सक्रिय हैं। जानकारी देते हुए सीएमओ डॉक्टर जी सी मौर्या ने बताया कि देर शाम कुल 38 लोगों की रिपोर्ट आई जिसमें से 11 लोगों का रिजल्ट पॉजिटिव है। इसमें से अधिकतर लोग सैदपुर और मनिहारी इलाके के ही मरीज हैं जो मुंबई और गुजरात से आए हैं। डीएम ने भी पुष्टि की है।

इसमें सैदपुर तहसील में आठ, मनिहारी ब्लाक में दो व मुहम्मदाबाद का एक मरीज है। हालांकि इसमें से आठ लोग नगर के रेलवे जोनल ट्रेनिंग सेंटर में क्वारंटाइन हैं। मेडिकल टीम ने सभी को उपचार के लिए जौनपुर ले जाने की तैयारी शुरू कर दी है।

मुहम्मदाबाद का एक और मनिहारी के शादियाबाद के दो प्रवासी 15 मई को आए थे। इनका स्वैब 16 मई को जांच के लिए वाराणसी भेजा गया था। इसके अलावा सैदपुर तहसील के विभिन्न गांवों के आठ प्रवासियों का भी स्वैब 16 मई को भेजा गया था।

Responses

Leave your comment