नवचंडी यज्ञ से सभी तरह की सिद्धियां एवं कार्य होते हैं पूरे - श्रीमहंत अशोक गिरी

- सिद्धपीठ जहरगिरि आश्रम में पंचम नवरात्रे पर पूजा-अर्चना का आयोजन

वैन (भिवानी - हरियाणा ब्यूरो) :: स्थानीय सिद्धपीठ बाबा जहरगिरि आश्रम में बुधवार को पंचम नवरात्रे पर पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस मौके पर हरियाणा युवा आयोग के नवनियुक्त चेयरमैन मुकेश गौड आश्रम में आर्शीवाद लेने पहुंचे तथा पूजा-अर्चना का हिस्सा बनें। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय श्रीमहंत अशोक गिरी महाराज ने श्रद्धालुओं को बताया कि श्रद्धेय नवरात्रा के पंचम दिवस पर आदि शक्ति श्री विद्या स्वरूप ललिता देवी की पूजा षोडशोपचार शुक्ल यजुर्वेद मंत्रों द्वारा देविका कुमकुम एवं अक्षत द्वारा सहस्त्र नाम से अनशन किया। मां ललिता श्री विद्या के स्वरूप का ही अंग है, ललिता देवी की पूजा से भोग मोक्ष ऐश्वर्या एवं योग सिद्ध होता है। ललिता सहस्त्रनाम द्वारा अर्चन से अमित चंडी यज्ञ का फल मिलता है। आज के समय भौतिकवाद में अध्यात्म की दृष्टि में ललिता देवी अर्चन सभी तरह के मनोरथ पूर्ण करने में सक्षम है मां षोडशी का ही रूप ललिता देवी हैं। श्रीमहंत ने कहा कि मनुष्य जीवन में संकटों का उपचार मां की शरण है। जिस प्रकार जन्म देने वाली मां बच्चे का ही चाहती है, वैसे ही मां ललिता अपने भक्तों का कल्याण करती है। उन्होंने कहा कि खीर, चंदन, शहद, बिजोरा, निंबू, लौकी, कुमकुम मां को अति प्रिय है, व्यापारी वर्ग को श्री सूक्त का पाठ करके इन सभी चीजों का भोग देना चाहिए। जिससे व्यापार में आ रही रुकावटें दूर होगी। श्रीमहंत ने कहा कि नवरात्रों के दिन संध्या काल में आश्रम के प्रांगण में मां भगवती का नवचंडी यज्ञ 5:30 से रात्रि 8:30 तक होता है। नवचंडी यज्ञ से सभी तरह के सिद्धियां एवं कार्य हो जाते हैं, जब देवताओं पर महिषासुर जैसे दैत्य का प्रहार हुआ तब सभी सभी देव-देवी के स्वागत में तब देवी ने महिषासुर का मर्दन कर सूरत से समाधि समान देवी एक से मनुष्य देव गुनी हो जाता है। इस अवसर पर नवनियुक्त चेयरमैन मुकेश गौड ने कहा कि सिद्धपीठ बाबा जहरगिरी आश्रम के आर्शीवाद से हम मेरे परमगुरू श्री महंत अशोक गिरी के आर्शीवाद से मुझे यह पद मिला है। आश्रम के प्रति मेरे व मेरे परिवार की अपार श्रद्धा है। मुझे जो यह पद मिला है, उससे वे प्रदेश के युवाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं को लाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर श्रीमहंत अशोकगिरी के द्वारा चेयरमैन मुकेश गौड को प्रतीक चिह्न व रूद्राक्ष की माला पहनाकर आर्शीवाद दिया।

Responses

Leave your comment