बिना चीनी की च्‍युइंगम खाने से दांतों में कैविटी का खतरा होता है कम

वैन (इंटरनेशनल डैस्‍क) :: अगर आप च्‍युइंगम खाने के शौकीन हैं तो यह बात गांठ बांध लीजिये कि बिना चीनी की च्‍युइंगम के इस्तेमाल से दांतों में कीडा लगने की संभावना कम पाई गई है। यह बात लंदन में हुए एक अध्ययन में सामने आई जिसमें वहां स्थित किंग्स कॉलेज के विशेषज्ञ शामिल थे। विशेषज्ञों ने पिछले 50 वर्षों में प्रकाशित 12 अध्ययनों का विश्लेषण किया।

पत्रिका ‘डेंटल रिसर्च: क्लिनिकल एंड ट्रांसलेशनल रिसर्च’ में प्रकाशित अध्ययन परिणाम में खुलासा हुआ है कि चीनी मुक्त चुइंगम दांतों में क्षय को आगे बढ़ने से रोकने में मदद कर सकती है और इसे व्यवहार्य नियंत्रात्मक एजेंट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस उल्लेख में बिना चीनी की च्‍युइंगम के इस्‍तेमाल से दांतों की कैविटी के और बढ़ने का खतरा 28 प्रतिशत तक कम सामने आया है।

Responses

Leave your comment