हट गई राजधानी में लगी कोरोना सम्बन्धी पाबंदियां, मास्क का चालान भी हुआ कम, देर रात तक खुलेंगे बाजार

वैन (तनुज केसवानी - दिल्ली ब्यूरो - 25.02.2022) :: कोरोना मामलों में हो रही कमी के बाद राजधानी दिल्ली में नाइट कर्फ्यू समेत तमाम प्रतिबंधों को खत्म कर दिया गया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में फैसला लिया गया है कि कोरोना के सभी प्रतिबंधों को सोमवार (28.02.2022) से हटा दिया जाएगा, बशर्ते कोरोना वायरस संक्रमण की सकारात्मकता 1 प्रतिशत से कम हो। नाइट कर्फ्यू को भी सोमवार से हटा लिया जाएगा। इसके साथ सोमवार से बाजार सामान्य रूप से खुल सकेंगे। इतना ही नहीं सिनेमा हाल, रेस्तरां और बार भी पूर्व की तरह 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। एक-दो दिन में इस बाबत दिल्ली सरकार की ओर से आदेश जारी हो सकता है। इसका इशारा शुक्रवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया। उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई डीडीएमए की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब कोरोना नियंत्रण में है। अब दिल्ली में सब कुछ खुलना चाहिए।

मास्क ना पहनने पर जुर्माने की राशि भी घटा दी गई। कोरोनो प्रोटोकाल तोड़ने पर जो राशि 2000 थी, वह अब 500 रुपये हो जाएगी।

वहीं, अप्रैल से दिल्ली में सामान्य रूप से स्कूलों को संचालन होगा। उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में यह फैसला लिया गया है। इस बाबत दिल्ली सरकार की ओर से जल्द ही आधिकारिक रूप से ऐलान भी किया जा सकता है। वहीं, सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में स्कूलों को खोलने का फैसला हुआ, लेकिन शर्त यह है कि कोरोना के मामले बेहद कम होने चाहिए। कहा जा रहा है कि कोरोना के मामलों में कमी आई तो अप्रैल से पूरी तरह से और सामान्य रूप से स्कूलों को खोला जा सकता है।

गौरतलब है कि दिल्ली में नर्सरी से लेकर आठवीं तक के स्कूलों का संचालन 14 फरवरी शुरू हुआ था, जबकि इससे पहले 7 फरवरी से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन शुरू हुआ था। कोरोना महामारी के कारण मार्च 2020 से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल बंद थे। नवंबर 2021 में नर्सरी से ऊपर की कक्षाओं के लिए स्कूल खोले गए थे लेकिन वायु प्रदूषण और ओमिक्रान के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर से इन्हें बंद कर दिया गया था।

Responses

Leave your comment