मौन से बढ़ती है आंतरिक चेतना - महंत वेदनाथ

वैन (भिवानी - हरियाणा ब्यूरो - 28.01.2022) :: पंडित रामबिलास शर्मा कांटीवाले द्वारा गत 41 दिनों से की गई मौन व्रत साधना शुक्रवार को पूर्ण हुई। 41 दिवसीय मौन व्रत साधना पूर्ण होने के अवसर पर अनाजमंडी में स्थित कांटीवाला परिवार द्वारा हवन-यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सान्निध्य जोगीवाला मंदिर के महंत वेदनाथ का रहा। कार्यक्रम में आर्शीवचन के लिए आचार्य सुरेंद्र पंथ व पंडित जगन्नाथ वेदपाठी विशेष तौर पर मौजूद रहे। हवन-यज्ञ में विशेष आहुति भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी महिला शाखा की सदस्य पुष्पा कौशिक द्वारा की गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी जनों ने हवन में सर्वसुख के लिए आहुति दी। अपने सम्बोधन में जोगीवाला मंदिर के महंत वेदनाथ ने कहा कि पंडित रामबिलास शर्मा कांटीवाले द्वारा पहले भी कार्तिक माह में कठिन स्नानतप, गर्मियों में धुणीतप किए गए हैं। अब उन्होंने युवा पीढ़ी को मौन साधना करके मार्ग दर्शन दिया है। जोगीवाला महंत ने कहा कि मौन व्रत साधना से व्यक्ति का आतंरिक चेतन बढ़ता है और वह नई वैचारिक शक्ति के साथ आगे बढ़ता है। इस अवसर पर भक्तों को भंडारे में प्रसाद चखाया गया। कार्यक्रम में महंत प्रदीपनाथ, पंडित जुगलकिशोर, पंडित प्रदीप कुमार, पंडित प्रवीण भगत, कुलदीप भारद्वाज, तरूण जांगड़ा, राजेश, केशव भारद्वाज, रुद्रभारद्वाज, सूरज रामनगर, गौरव मिश्रा, देवेंद्र, राजेश सोनी, राहुल, डा. विजेंद्र कुमार, डा. राजन सूर्यवंशी, प्रदीप बागकोठी, संजय भक्त, पंकज शर्मा, अतुल बंसल, ललित कुमार, राजू हलवाई, जगतनारायण भारद्वाज, प्रदीप वर्मा समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Responses

Leave your comment