ड्रेन निर्माण में देरी से परेशान ग्रामवासी करेंगे आगामी विधासभा चुनाव का बहिष्कार

व्यूज़ 24 (भगत तेवतिया - पलवल, हरियाणा) :: हरियाणा के पलवल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसे गांव बघौला के निकट बनाए जा रहे ड्रेन का निर्माण कार्य पूरा ना होने से भीमराव अंबेडकर भवन व मंदिर के प्रांगण में गंदे पानी का जलभराव लोगो के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है। वर्षो से चली आ रही इस समस्या का स्थाई समाधान ना होने से परेशान ग्रामीणों ने आगामी विधासभा चुनावों के बहिष्कार की बात कही है और किसी भी भाजपा के उम्मीदवार को गांव में ना घुसने देने का निर्णय लिया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट बसे गांव बघौला के निकट सड़क किनारे बनाया गया। ड्रेन स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है। ग्रामीण दिलीप कुमार, नारायण सिंह, रामेश्वरी और बीरसिंह का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियो की लापरवाही का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। ड्रेन के पानी निकासी न होने के कारण यंहा गंदे पानी का जलभराव पिछले लम्बे समय से उनके लिए परेशानी बना हुआ है। उन्होंने बताया अपनी इस समस्या को उन्होंने कई बार उठाया बावजूद इसके पिछले लम्बे समय से यह समस्या जस की तस है। ग्रामीणों का आरोप है कि ड्रेन के निर्माणकार्य को पूरा नहीं किया गया। जिसके चलते यह परेशानी बनी। उन्होंने बताया इसके लिए वो योजना अधिकारी व जिला उपायुक्त से भी कई बार शिकायत कर चुके है। लेकिन आज तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्रामीण का कहना है कि गांव में बने अंबेडकर भवन व मंदिर के पास ड्रेन के पानी की निकासी न होने से यंहा गंद की भरमार है। इस पानी को हालाँकि पंचायत द्धारा निकाला भी गया। बावजूद इसके समस्या का स्थाई समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अंबेडकर भवन व गांव के मंदिर के पास पानी की निकासी न होने की वजह से यंहा गंदगी का आलम है। जिसके चलते यंहा बीमारिया फैलने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों का यह भी कहना है वह पिछले पांच वर्षो से वो इस समस्या से जुंझ रहे है और अगर जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। तो वह आगामी विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे और गांव में किसी भी बीजेपी के उम्मीदवार को घुसने नहीं देंगे। वही इस बारे में गांव के सरपंच रविदत्त का कहना है कि वो इस बारे में कई बार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियो से शिकायत कर चुके है। लेकिन बावजूद इसके आज तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ।

Responses

Leave your comment