वैन (ब्रज किशोर शर्मा - आगरा, उत्तर प्रदेश - 26.11.2021) :: आगरा के तेलीपाड़ा चौराहा स्थित राठौर मंदिर में खाटू नरेश बाबा के जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में सभी भक्त खाटू नरेश की भक्ति में जम कर झूमे। जागरण की रात में आसपास का पूरा माहौल खाटू नरेश के जय-घोष से गूंज उठा। जागरण में देवी-देवताओं की विभिन्न झांकियां निकाली गई। जागरण में मुख्य रूप से अतिथि रहे क्षेत्रीय पार्षद गुड्डू राठौर, ठाकुर गणेश चंद्र, रश्मि सिंह, पार्षद जगमोहन, ओम प्रकाश प्रजापति, निरंजन राठौड़, रवि माहौर, महावीर राठौर, यश ठाकुर, अर्पण राठौर, मनोज श्रीवास्तव, रिंकू चौधरी, चंद्रप्रकाश और माननीय छावनी के विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश ने फीता काटकर प्रोग्राम का शुभारंभ किया।
संबंधित खबरें
Responses
Leave your comment