कोरिया के साथ मिलकर खट्टर बनाएंगे व्यापर के लिये नंबर वन हरियाणा

व्यूज़ 24 (सूरज दुहन - गुरुग्राम, हरियाणा) :: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम में इंडिया कोरिया गोल्फ मीट में शिरकत की। उनके साथ पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरबीर सिंह व भाजपा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान भी मौजूद थे। गोल्फ कोर्स में चल रहे इंडिया कोरिया गोल्फ मीट में कोरिया की लगभग 25 बड़ी कंपनियों के सीईओ और कोरियाई दूतावास के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस मीट का उद्देश्य भारत में व्यापार व रोजगार को बढावा देना और हरियाणा को बिज़नेस में नंबर वन बनाना था।

कोरियाई दल को संबोधित करते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि कोरिया के साथ भारत के बेहतर बिज़नेस रिश्ते हैं। इनको और बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी। भारत में सबसे ज़्यादा निवेश कोरियाई कंपनी का है। हरियाणा को ज़्यादा से ज़्यादा रोज़गार देने का हमारा लक्ष्य है। खट्टर ने कहा कि सिंगल विन्डो के ज़रिये व्यापार करना आसान हुआ है। हरियाणा बिज़नेस में नम्बर एक पर है। दोनों देशों के बीच उद्योग को बढ़ावा मिल सकेगा और हरियाणा का माहौल और यहां का वातावरण भी उद्योग के लिए अच्छा है। जिसके लिए विदेशी कम्पनी भारत में निवेश कर सकती हैं। वहीं कोरिया के लिए हरियाणा एक अच्छा विकल्प है।

Responses

Leave your comment