हरियाणा में भी नागरिक संसोधन बिल के विरोध की आवाज़ तेज; 19 दिसंबर को देशव्यापी प्रदर्शन की घोषणा

-चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के द्वार के सामने छात्रों ने किया प्रदर्शन

-केंद्र सरकार व दिल्ली पुलिस के खिलाफ हुई नारेबाजी

-दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की निंदा, पुलिस के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

-नागरिकता संसोधन बिल को रद्द करने की मांग

-प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की तैनाती

-19 दिसंबर को देशव्यापी प्रदर्शन की घोषणा

वैन (हरियाणा ब्यूरो {राजीव मेहता द्वारा}) :: हरियाणा में अब गुरुग्राम के बाद नागरिक संसोधन बिल के विरोध की गूंज सिरसा में भी सुनाई दी। सिरसा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के द्वार के सामने छात्रों ने नागरिकता संसोधन बिल व दिल्ली के जामिया मिलिया विश्विद्यालय में छात्रों के साथ दिल्ली पुलिस द्वारा की गई बर्बरता के खिलाफ रोष जताया और केंद्र सरकार व दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। आज का यह विरोध प्रदर्शन एसएफआई के बैनर तले किया गया। विरोध प्रदर्शन में शामिल विधार्थियों ने जामिया मिलिया विवि में छात्रों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जांच की मांग करते हुए कहा कि इसमें बाहरी शरारती तत्व का हाथ था और सरकार को इसकी निष्पक्ष जाँच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि केंद्र सरकार देश को बाँटने की निति पर चल रही है। उन्होंने नागरिकता सांसदों बिल को रद्द करने की मांग की और कहा अगर सरकार ने यह मांग नहीं मानी तो देश का आवाम सड़कों पर उतरकर केडंर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर होगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली में छात्रों के खिलाफ की गई कार्रवाई व बिल के खिलाफ आगामी 19 दिसंबर को देशव्यापी प्रदर्शन का अव्हावन किया गया है। उन्होंने कहा कि 19 दिसंबर में सभी वर्गो के लोग इस प्रदर्शन में भाग लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।

Responses

Leave your comment