गुड्डी हत्याकांड का खुलासा तीन आरोपी गिरफ्तार

वैन (लोकेन्द्र चौधरी - बिजनौर, उत्तर प्रदेश) :: बिजनौर थाना कोतवाली शहर के दारानगर गंज इलाके में एक किसान के खेत में एक महिला का शव 6 जुलाई को मिला था। शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर के शव को पीएम के लिए जिलाअस्पताल बिजनौर भेज दिया था। एसपी बिजनौर द्वारा हत्या का खुलासा करने के लिए टीम गठित कर हत्या का जल्द खुलासा करने का दावा किया गया था। आज पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बिजनौर कोतवाली शहर के चांदपुर फेरू गांव के रहने वाले ऋषि पाल ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए थाने में साडू के यहां अपनी पत्नी की जाने की बात कही थी। गुड्डी नाम की महिला का 6 जुलाई को शव चौपाल किसान के गन्ने के खेत में मिला था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी बिजनौर ने कोतवाली शहर पुलिस को इस घटना का जल्द से जल्द अनावरण करने की बात कही थी। पुलिस जांच में पता चला कि महिला कुछ अपने साथियों के साथ मिलकर जिस्म फरोशी का धंधा चलाती थी इस जिस्मफरोशी के धंधे को लेकर गफ्फार, जावित्री, बाला का मृतक गुड्डी नाम की महिला से जिस्म फ़िरोशी के धंधे को लेकर रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। रुपयों के विवाद को लेकर इन तीनों ने मिलकर महिला की गला घोटकर हत्या कर दी थी और शव को एक गन्ने में खेत में फेंक कर फरार हो गए थे। पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इन्हें आज जेल भेजा जा रहा है।

Responses

Leave your comment