प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर मुख्यमंत्री चन्नी का पुतला दहन

उत्तर प्रदेश (ब्रजकिशोर शर्मा - आगरा - 07.01.2021) :: प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला दहन किया। विगत दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के दौरे पर थे आरोप है कि प्रधानमंत्री जिस रास्ते से जाने वाले थे वहां पर किसान प्रदर्शन कर रहे थे प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क साधने और सुरक्षा व्यवस्था ठीक करने के लिए संपर्क साधा गया लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय ने कोई जवाब नहीं दिया । परिणाम स्वरूप आंदोलनकारी किसानों ने प्रधानमंत्री के काफिले का रास्ता रोक लिया प्रधानमंत्री 20 मिनट तक बीच रास्ते में फंसे रहे और बाद में प्रधानमंत्री पंजाब में होने वाली रैली को स्थगित कर वापस बठिंडा और बठिंडा से दिल्ली लौट आए । आंदोलनकारी किसानों के द्वारा प्रधानमंत्री के रास्ते को रोके जाने को भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही माना है और इसको लेकर के केंद्र सरकार से लेकर भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व तक काफी आक्रोशित हैं और उन्होंने कांग्रेसी नेताओं और पंजाब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । इसको लेकर के जा केंद्रीय मंत्री प्रेस वार्ता करके पंजाब सरकार पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का जगह-जगह पुतला दहन करके विरोध दर्ज करा रहे हैं । इसी कड़ी में आज आगरा के थाना शाहगंज के अंतर्गत खेरिया मोड़ चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला दहन किया गया । भाजपा ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा जैसे खेरिया मोड़ चौराहे पर पुतला दहन करने के लिए नारेबाजी शुरू की तो थाना शाहगंज के चौकी क्षेत्र सराय ख्वाजा के पुलिस कर्मियों द्वारा पुतला दहन की परमिशन नहीं होने की बात कहते हुए उन्हें पुतला दहन करने से रोकने का प्रयास किया । लेकिन प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही बरतने से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंजाब के मुख्यमंत्री के पुतले को आग के हवाले कर दिया जहां पर उन्होंने पंजाब सरकार मुर्दाबाद राहुल गांधी मुर्दाबाद चरण सिंह चरणजीत सिंह चन्नी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए । इस दौरान पुतला दहन के बाद में मीडिया को जानकारी देते हुए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के योगेश कुशवाहा ने बताया कि जिस प्रकार से पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लापरवाही करती है वह किसी विदेशी साजिश का हिस्सा प्रतीत होती है उन्होंने कांग्रेस पर आतंकवादी संगठनों से भी सांठगांठ का आरोप लगाया।

Responses

Leave your comment