शहीद श्याम बाबू के परिजनों को ढांढस बंधाती स्मृति ईरानी भी हुई भावुक

व्यूज़ 24 (अरविन्द शर्मा - कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश) :: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले में हुए आतंकी हमले में शहीद जवान श्याम बाबू का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव जनपद कानपुर देहात के रैगांव पहुंचा। पार्थिव शरीर के वहां पहुंचते ही अंतिम दर्शन के लिए आसपास के गांव के लोगों का जनसैलाब टूट पड़ा। साथ ही कपड़ा उद्योग मंत्री स्मृति ईरानी परिजनों को सांत्वना देने पहुंची।
उधर, जनपद के आला अधिकारियों के साथ जनपद के जनप्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद रहे। जनपद के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा भी शहीद को अंतिम विदाई देने पहुंचे। शहीद जवान श्याम बाबू को सभी ने नम आंखों से श्रदांजलि दी और उन्हें अंतिम विदाई दी गयी। उनके छोटे भाई कमलेश कमल ने उनका अंतिम संस्कार किया। इस बीच वहां मौजूद सभी की ऑंखें भर आयी और चारो तरफ मातम पसर गया। पूरे गांव को श्याम बाबू पर गर्व था। सभी ग्रामीणों ने पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए और वहीं श्याम बाबू के परिजनों ने सरकार से आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है। जनपद के सांसद भोले सिंह का कहना था मोदी सरकार आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करेगी,जवानों का बलिदान व्यर्थ नही जाएगा।

Responses

Leave your comment