मदरसा की भूमि बनी साधुओं की हत्या का कारण - अलीगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर हो रही निर्दोष साधुओं व अन्य व्यक्तियों की लगातार हत्याओं का अलीगढ़ जनपद में हुआ खुलासा, जनपद अलीगढ़ में पुलिस का सिरदर्द बना हुआ था साधु हत्याकांड गत दिवस पूर्व अतरौली पाली थाना क्षेत्र में हुई साधु व अन्य युवक की हत्या के बाद थाना हरदुआगंज में ट्रिपल मर्डर के हत्यारों को पुलिस ने अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए ,हत्यारों को सलाखों के पीछे धकेल दिया, उच्चाधिकारियों द्वारा खुलासा करने वाली टीम को पुरुस्कृत भी दिया गया है , आपको बता दें कि आए दिन हो रही साधुओं के साथ अन्य लोगों की हत्या हो रही थी जो कि पुलिस की लापरवाही जाहिर कर रही थी, वही घटना का चंद दिनों में अलीगढ़ पुलिस द्वारा किए गये खुलासे को देखकर पुलिस पर जनता का विश्वास और बड़ा गया है ,साधु हत्याकांड का मास्टरमाइंड साबिर उर्फ दिनेश निवासी एटा अपने बेटे नदीम सहित 6 साथियों के साथ घटना को लगातार अंजाम देने में सफल हो रहा था, जेल में असगर , अफसर ,व पाश मोहम्मदपुर उर्फ पाशा नाम के बावरिया यानी घुमंतू जाति के लोगों से दोस्ती हो गई थी एक साथ बैरक में रहते समय साबिर उर्फ दिनेश ने मुफ्ती हत्या की सजा से बचने के लिए पैरवी करने वाले हाजी केसर ,जान मोहम्मद तथा फ़िरोज़पुर कालू नेता निवासी एटा को आरोपी बनाने के लिए षडयंत्र बनाया, जेल से बाहर निकलने के बाद साधुओं की हत्या करते समय पैरवी करने वालों के नाम व मोबाइल नवम्बर घटनास्थल पर छोड़ दिए जाते थे ,लेकिन पुलिस की निष्पक्ष जाँच में बेगुनाह लोग आरोपी नहीं बनाए गए,विभिन्न जगहों पर हत्यारों ने साधुओं को निशाना बनाया ।गत दिवस पूर्व रात्रि घटना 26 अगस्त 2018 को कस्बा अतरौली के ग्राम बहराबद ट्यूबल पर सो रहे दो व्यक्तियों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या की गई थी वहीँ एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल अवस्था मे मृत समझ छोड़ गए थे ,दूसरी घटना रात्रि 14 सितंबर 2018 को थाना हरदुआगंज के गांव के मंदिर में सो रहे साधु की हत्या के उद्देश्य से गए थे जहां दंपति की हत्या अपनी पहचान छुपाने की वजह से कर दी गई , ट्रिपल मर्डर कांड की खबर शहर में आग की तरह फैलने से पुलिस कार्यकुशलता पर सवाल खड़े हो रहे थे ,लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के द्वारा गठित की गई पुलिस टीम ने सरदर्द बनी हुई बड़ी घटना का खुलासा कर दिखाया, ,हत्यारा शाबिर उर्फ दिनेश अपने आपको मुफ़्ती हत्या कांड से बचाने के लिए ,मुफ़्ती केश में पैरवी करने वाले लोगों को साधुओं की हत्या का आरोपी बनाना चाहता था, मुफ़्ती केश की पैरवी करने वाले लोगों को आरोपी बनाने के लिए और न जाने कितने साधुओं की हत्या करता , उससे पहले ही अलीगढ पुलिस ने हत्यारे के मंसूबों का खुलासा कर हत्यारे 4 साथियों सहित जेल में धकेल दिया 3 हत्यारे फरार हैं अलीगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बताया कि जल्द फरार हत्यारे भी पकड़े जाएंगे। रिपोर्ट मुकेश सिंह के साथ कैमरामैन प्रदीप चौधरी।

Responses

Leave your comment