8-9 जनवरी को कर्मचारी और ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल

व्यूज़ 24 (जोगेंद्र सिंह - फरीदाबाद, हरियाणा) :: आगामी 8 और 9 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए सीआईटी यू सी टू फरीदाबाद के कर्मचारियों ने बल्लभगढ़ में रेस्ट हाउस के सामने गेट पर बैठक बुलाई। मौके पर कर्मचारी नेताओं ने कहा कि आशा वर्कर, मिड-डे मील वर्कर के अलावा इस तरीके से लगे हुए कच्चे कर्मचारियों को स्थाई किया जाए व कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार न्यूनतम ₹18000 वेतन दिया जाए।
मौके पर आशा वर्कर और मिड डे मील वर्करों की तरफ से भी महिला कर्मचारी नेताओं ने मीटिंग में हिस्सा लिया और अपनी मांगों को रखा। कर्मचारी नेता जय भगवान ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों के लिए 8 और 9 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल है, जिसे सफल बनाने के लिए आज फरीदाबाद के अलग-अलग जगहों पर कर्मचारी इकट्ठा होकर हड़ताल की रणनीति तैयार करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कच्चे कर्मचारियों को स्थाई करें और उनके पी.एफ. के अलावा ई.एस.आई. फंड आदि भी शुरू करें, ताकि मजदूर अपना जीवन-यापन ढंग से कर सकें। उन्होंने साथ ही कहा कि कर्मचारी आज महंगाई के जमाने में काफी दिक्कतों से गुजर रहा है। कर्मचारी मजदूरों की मांगों को उठाने के लिए यह हड़ताल की जा रही है, जिसमें देशभर के कच्चे कर्मचारी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।

Responses

Leave your comment