दिल्ली से पलायन कर रहे भूखे-प्यासे लोगों के लिए आगे आये अनजान; अंडरग्राउंड केजरीवाल सरकार

वैन (विनोद पाल - आनंद विहार, दिल्ली) :: लॉकडाउन की घोषणा के बाद दिल्ली में डरे-सहमे गरीब तबके के लोगों का पलायन शुरू हो गया। सब कुछ जानने के बावजूद भी दिल्ली में सत्तासीन केजरीवाल सरकार कुम्भकरण की नींद सोती रही और हालात ऐसे गंभीर हो गए कि केंद्र को बीच-बचाव करना पड़ा और सभी राज्यों से बॉर्डर सील करवा जो जहां हैं वहीं रहे की अपील फिर दोहराई गई। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और हजारों ही नहीं बल्कि लाखों की संख्या में लोग उस वक्त तक पलायन कर चुके थे जो हरियाणा, राजस्थान से पैदल चल कर आ रहे थे और दिल्ली पार कर उत्तर प्रदेश जाना चाहते थे उनके लिए देर हो चुकी थी, उनको दिल्ली पहुंचते ही रोक दिया गया। हालांकि अब दिल्ली सरकार कह रही है कि खाने का भरपूर इंतजाम कर दिया गया है लेकिन वक्त और हालात के मारे गरीब हकीकत बयां करते बोलते हैं कि कुछ नहीं मिल रहा, जो दे रहे हैं "गाड़ी वाले बाउजी" दे रहे हैं। मतलब, प्राइवेट लोग जो अपनी तरफ से कुछ बांट रहे हैं उन्हीं से काम चल रहा है।

Responses

Leave your comment