पाकिस्तान ने दिया 200 भारतीयों को वीज़ा; कटासराज यात्रा के लिये हुए रवाना

वैन ({राजीव मेहता द्वारा} अमृतसर - पंजाब ब्यूरो) :: पाकिस्तान कटासराज तीर्थयात्री आज यात्रा पर जाने से पहले श्री दुर्गियाना तीर्थ अमृतसर में एकत्रित हुए जहां पर केंद्रीय साधन धर्म सभा के मुखी द्वारा पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि कुल 200 लोगों का जत्था श्री कटासराज, पाकिस्तान की यात्रा पर जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज यानी 13 तारीख को जा कर यह जत्था 19 तारीख को वापस आएगा कटासराज तीर्थ के बारे में बताते हुए कहा कि यह धरती का दूसरा नेत्र माना जाता है एक नेत्र पुष्कर राजस्थान में है तथा दूसरा नेत्र कटास राज को ग्रंथों के अनुसार माना गया है जो कि विभाजन के समय पाकिस्तान में रह गया था उन्होंने कहा कि संस्था के 35 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद पहली बार 1982 में प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के समय पहला जत्था 20 लोगों का कटास राज की यात्रा पर गया था जो धीरे-धीरे बढ़ता हुआ 200 तक पहुंच गया है उन्होंने कहा कि वर्ष में दो बार नवंबर दिसंबर तथा शिव रात्रि नवंबर दिसंबर तथा शिव रात्रि में यह जत्था कटासराज की यात्रा पर जाता है 2019 में शिवरात्रि पर जत्थे द्वारा आज्ञा सरकार से आज्ञा मांगी गई थी लेकिन पाकिस्तान के साथ संबंध ठीक ना रहते उन्हें आज्ञा नहीं मिली थी और आज वह बहुत ही अपने आप को भाग्यशाली समझ रहे हैं कि कटासराज यात्रा पर जा रहे हैं उन्होंने कहा कि कुल 12 राज्यों के लोग इस जत्थे में शामिल है उन्होंने सरकार से रोष व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें वीजा बहुत ही लेट दिए गए हैं क्योंकि पूरे भारत की राज्यों से लोग इसमें शामिल होते हैं उनके लिए इतनी जल्दी इकट्ठे होना मुश्किल बात है इसलिए आज वह पाकिस्तान लाहौर में जाने से पहले एकत्रित हो रहे हैं ताकि कठे होकर यात्रा पर जा सकें करतारपुर साहिब कॉरिडोर की बात करते हुए उन्होंने कहा कि कटास राज तीर्थ 300 किलोमीटर है जबकि करतारपुर साहिब बिल्कुल नजदीक है लेकिन उन्होंने सरकारों से मां की थी यह यात्रा वीजा मुक्त होनी चाहिए तथा ज्यादा यात्रियों को जाने की अनुमति मिलनी चाहिए हालांकि कटास राज में रहने के लिए कोई स्थान नहीं है क्योंकि यह पहाड़ियों की गोद में बसा है लेकिन नवाज शरीफ प्रधानमंत्री के समय से वहां पर कमरे बनाने का कार्य किया जा रहा है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा।

Responses

Leave your comment