अलीगढ़ में पितृ शाँति महायज्ञ / किसानों की माँग के लिए दिया ज्ञापन

1. जनपद अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय मंदिर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें श्री महाकाल रुद्र सेवा संस्थान द्वारा द्वारा प्रथम बार 5 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक पितृ शांति महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा जिसमें रमणरेती मधुवन मथुरा से श्री गुरु शरणानंद जी महाराज व आचार्य कृष्ण गोपाल पाठक जी के सानिध्य में किया जाएगा। प्रेस वार्ता के मोंके पर यस भारद्वाज जी ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन पित्रों की शांति के लिए किया जाएगा उसी के साथ शुभ मुहूर्त के समय श्री महाकाल रुद्राभिषेक होगा , प्रेस वार्ता के दौरान अन्नू बीड़ी, गोपाल नारायण, प्रदीप महाकाल व विशाल आनंद, लव बंसल कन्हैयालाल वार्ष्णेय आचार्य रूप किशोर त्रिपाठी के साथ अन्य लोग भी उपस्थित रहे , रिपोर्ट प्रदीप चौधरी के साथ निहाल शर्मा अलीगढ़। 2. 2 अक्टूबर को महात्मा गाँधी की 150 वी जयंती के समय किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुए थे लेकिन उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर किसानों पर योगी सरकार के प्रशासन ने लाठी चार्ज, वाटर केनन ,,और तो और रबर बुलेटस का किसानों पर इस्तेमाल किया गया जिसका विरोध जताते हुए किसान यूनियन के कार्यक्रताओं ने किसानों की मांगों को लेकर अलीगढ़ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा इस मोंके पर शहर अध्यक्ष जलाल अहमद ,गौरव पाठक ,अतीक अहमद,व सलीम अंसारी के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे, वहीं आप आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी अलीगढ़ जिलाधिकारी को किसानों पर हिंसात्मक तरीके से पुलिस द्वारा लाठी चार्ज के विरोध में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की माँग की जिला सयोंजक परवेज अली खान ने बताया कि अगर दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई किसानों की माँग पूरी नहीं कि गई तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना दिया जाएगा।

Responses

Leave your comment