अमरीका पर रेकॉर्ड जीत के बाद बोले पाकिस्तानी कोच, भारत में हमें औरों से ज्यादा प्यार और सत्कार मिलता है

वैन (हेमन्त कुमार शर्मा - भुवनेश्वर, ओड़िशा - खेल डेस्क - 30.11.2021) :: हॉकी विश्वकप जूनियर 2021 से बाहर हो चुकी प्रतियोगिता का अपना अंतिम मैच खेलने जब पाकिस्तानी टीम भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम पर उत्तरी तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह टीम जो पिछले कुछ मैचों से खास नहीं कर पाई आज कमाल कर देगी। और हुआ भी कुछ ऐसा ही जो सभी की सोच के विपरीत था, पाकिस्तान ने अमरीका को रिकॉर्ड गोल अंतर 18 के मुकाबले 2 गोल से हरा दिया। इस प्रतियोगिता का वर्ष 2021 का अधिकतर गोल करने का रेकॉर्ड अभी तक 17 गोल था लेकिन आज पाकिस्तान ने विदाई मैच में यह अपने नाम कर लिया। मैच के बाद पत्रकारों से मुख़ातिब हुए पाकिस्तानी कोच ने वैन इंटरनेशनल न्यूज़ एजेंसी के सवाल के जवाब में कहा कि हां जीत देर से मिली उसका मलाल जरूर है लेकिन इससे बहुत कुछ सीख कर आगे चैम्पियन्स ट्रॉफी में टीम अच्छा खेल दिखायेगी। साथ ही पाकिस्तानी कोच ने कलिंगा स्टेडियम की सुविधाओं को भी उच्च-स्तरीय बताया और कहा कि मैं 21 साल से भारत आ रहा हूं, और जो प्यार हमें यहां मिलता है शायद ही किसी को मिलता हो।

Responses

Leave your comment