बदमाशों द्वारा एटीएम को गैस कटर से काटने का प्रयास

वैन (हरीश पाठक - भरतपुर, राजस्थान) :: भरतपुर के मेवात इलाके में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और आज तड़के तो बदमाशों ने एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काटने का प्रयास किया लेकिन गार्ड और पुलिस की गस्त से बदमाशों के हौसले पस्त हो गए और पुलिस का सायरन सुनकर बदमाश भाग जाने में सफल हो गए। जानकारी के अनुसार कामा के डीएसपी निवास के पास स्थित एसबीआई के एटीएम को लूटने के लिए पांच हथियारबंद बदमाश एक गाड़ी में बैठ कर आए। तीन बदमाश गाड़ी से उतरकर एटीएम पर पहुंचे और गार्ड को हथियारों की नोक पर बंधक बना लिया। बदमाश गैस कटर से एटीएम को काटने का प्रयास कर ही रहे थे कि इतने में ही गश्त कर रही पुलिस की गाड़ी पहुंच गई। पुलिस की गाड़ी को देखकर बदमाश आनन-फानन में गाड़ी में बैठ कर भाग गए। जाते-जाते बदमाश गार्ड से एटीएम की चाबी, मोबाइल फोन, बाइक की चाबी सहित उसकी जेब में रखे साढ़े तीन सौ रूपए को छिनाकर भाग गए। पुलिस ने गार्ड की सूचना पर बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन वह बदमाशों के हाथ नहीं लग सके। बाद में बदमाशों द्वारा छोड़े गए गैस कटर मशीन, सिलेंडर सहित अन्य सामान को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी हुई है। बदमाशों द्वारा की गई एटीएम लूट के प्रयास की घटना से क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया।

Responses

Leave your comment