बकरी के सहारे गुलदार को पकड़ने की कोशिश

वैन (लोकेन्द्र कुमार - बिजनौर, उत्तर प्रदेश) :: बिजनौर के मोहाड़िया गांव के जंगलों में वन विभाग द्वारा लगाए तीन पिंजरे जिनसे गुलदार को वन विभाग के इस शिकंजे के सहारे पकड़ने की कोशिश जारी है। लेकिन गुलदार पिंजरे में फसने को तैयार नहीं। गुलदार की तरह वन विभाग ने भी अपना प्लान बदल कर बकरी के सहारे गुलदार को फंसाने का प्लान बनाया है।

दरअसल यह मामला बिजनौर के मोहडिया गांव के जंगल का है। गन्ना छीलते वक्त गुलदार ने एक मजदूर को अपना निवाला बना लिया था। जिसके चलते मोहडिया गांव के जंगल के किसानों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। कोई भी किसान जंगल जाने को तैयार नहीं गुलदार की दहशत की वजह से वन विभाग ने 10 खुफिया कैमरे लगाकर गुलदार की पहचान करने की कोशिश की साथ में वन विभाग ने तीन पिंजरे भी लगाए जिससे गुलदार पिंजरे में आकर फस जाए। लेकिन गुलदार भी कम चलाक नहीं वह पिंजरे की तरफ आए ही नहीं वन विभाग को गुलदार पकड़ने के लिए अपना प्लान चेंज करना पड़ा। जिसमें वन विभाग ने बकरी के सहारे गुलदार को पकड़ने की कोशिश की पिंजरा में एक बकरी बंद कर गुलदार को दाना डालने की कोशिश की जिसमें वह फस जाए लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी गुलदार अभी तक वन विभाग की पहुंच से दूर है सबसे बड़ी बात यह है कि वन विभाग के अधिकारी मौका पर आने को तैयार नहीं संविदा कर्मियों के द्वारा गुलदार पकड़ने की कोशिश की जा रही संविदा कर्मचारी ही पिंजरओं व बकरियों की देखभाल डंडे के सहारे कर रहे। साथ मे रोज बकरियों को चारा व पानी लाकर पिंजरे में रखते है। जिससे बकरी भूखी व प्यास से ना तड़पे इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है। साथ मे अपनी जान हथेली पर रखकर जंगल में घूम रहे है। ना तो इनके पास कोई हथियार ना ही कोई वन विभाग का सरकारी कर्मचारी इनके साथ चाहे गुलदार किसी को भी अपना निवाला बना ले पर वन विभाग के अधिकारी अपने ऑफिस में ही बैठे है। वन विभाग कोई कदम उठाने को तैयार नहीं। इससे वन विभाग की लापरवाही की पोल खुलती दिखाई दे रही है। जो अब तक गुलदार को पकड़ नहीं पाई है।

Responses

Leave your comment