संरक्षण के नाम पर उड़ाए जा रहे धूल के कणों से दागदार हो रहा बेदाग ताज का हुस्न

वैन (ब्रज किशोर शर्मा - आगरा, उत्तर प्रदेश) :: ताजमहल के संरक्षण के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है। धूल कण से दुख रहे ताजमहल के संगेमरमरी हुस्न को एसआई संरक्षण के नाम पर दर्द दे रहा है। ताज महल के अंदर पत्थरों को ग्राइंडर किया जा रहा है जिससे उड़ने वाले धूल कर ताज के मरमरी हुस्न को दर्द दे रहे हैं।

प्रदूषण और धूल कण से दुख रहे ताज के संगेमरमारी हुस्न को दर्द देने में एएसआई भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है संरक्षण के नाम पर ताजमहल में नए पत्थर लगाए जा रहे हैं और उन पत्थरों को ताजमहल के अंदर ही कटिंग और ग्राइंडिंग किया जा रहा है जिससे उड़ने वाली धूल कण ताज की सतह पर जम रहे हैं और सैलानियों के कदमों की रगड़ से इसकी चमक फीकी पड़ रही है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से ताजमहल के 4 कोर्ट में चाइनीस में लगे लाल पत्थरों को यहां काम कर रहे व्यक्ति द्वारा ग्राइंड किया जा रहा है और उससे इस कदर धूल कड़ गुबार निकल रहे हैं।

अब सवाल यह उठता है कि जब ताज को महफूज रखने वाला विभाग ही इसकी सुरक्षा को लेकर जब इस तरह की लापरवाही बरत रहा है तो दूसरो से क्या उम्मीद की जा सकती है।

Responses

Leave your comment