भयंकर गर्मी के साथ-साथ प्रदूषण से भी घबराये ताज नगरी के निवासी

वैन (नीरज परिहार - आगरा, उत्तर प्रदेश) :: आगरा जनपद के थाना पिढौरा क्षेत्र के गांव गोपालपुरा में पूजा स्कूल के पास एक हॉट मिक्स प्लांट नियमों को ताक पर रख चल रहा है। इससे निकलने वाला जहरीला धुआं ग्रामीणों की जान पर बना हुआ है। जहरीले धुएं से ग्रामीण परेशान हैं और उनका आरोप है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार हॉट मिक्स प्लांट, ईट भट्टे आदि गांव के पास नहीं होने चाहिए। सार्वजनिक क्षेत्र में इस हॉट मिक्स प्लांट को लगाया गया है। जिससे निकलने वाले धुएं से ग्रामीणों का दम घुट रहा है; वहीं पास में पूजा पब्लिक स्कूल, शांति निकेतन स्कूल होने के कारण पढ़ने वाले बच्चों को भी प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। हॉट मिक्स प्लांट की दूरी क्षेत्र से दूर होनी चाहिए, मगर हॉट मिक्स प्लांट स्कूल के पास में ही लगाया गया है। इस कारण रोजाना निकलने वाला जहरीला धुआं ग्रामीणों की जान का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि प्लांट से निकलने वाला धुआं खतरनाक है और यह हवा में मिलकर लोगों में बीमारी पैदा करेगा। जल्द ही शासन-प्रशासन संबंधित विभाग इस पर कार्रवाई करें और नियमावली के अनुसार प्लांट को चलाया जाए ताकि जहरीले धुएं के साथ प्रदूषण से लोग बच सकें। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उप-जिलाधिकारी बाह से भी की। उनका कहना था कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, मगर उन्होंने संबंधित विभाग से शिकायत करने की बात कही। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द ही संबंधित विभाग और अधिकारियों से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे और उचित हल निकालेंगे।

Responses

Leave your comment