महिला कर्मचारी के टोल मांगने पर वाहन चालक ने मारा घूंसा; नाक खूनमखून

वैन (सूरज दुहन - गुरुग्राम, हरियाणा) :: दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे-8 खेड़की दोला टोल प्लाजा पर आये दिन हजारों वाहन गुजरते हैं। इस दौरान कुछ वाहन चालक टोल टैक्स को लेकर मारपीट या तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम देने से भी नहीं चूकते। आज सुबह एक वाहन चालक द्वारा टोल टेक्स ना देने को लेकर पहले महिला टोल कर्मी के साथ बसलूकी की और फिर उसके साथ हाथापाई करने लगा। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

सुरक्षा के मध्यनजर जिस PCR को टोल-प्लाज़ा पर तैनात किया गया है उसमें तैनात पुलिस कर्मियों को देखकर भी बदमाश खुलेआम महिला टोल कर्मचारियों से बदसलूकी करते हैं। उनके साथ मारपीट करते हैं, तो उस दौरान PCR में तैनात पुलिस के जवान अपनी आँखे क्यों बंद कर लेते हैं जिससे वारदात को अंजाम देने वाला आसानी से फरार हो जाता है और बाद में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई का आश्वाशन देकर पुलिस के अधिकारी पल्ला झाड़ लेते हैं। यह एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।

Responses

Leave your comment