"तीज पर्व" पर केसरी व हिन्द केसरी पहलवान करेंगे "विशाल दंगल" में शिरकत

व्यूज़ 24 (भगत तेवतिया - पलवल, हरियाणा) :: हरियाणा लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य डा. हरेंद्र पाल राणा ने कहा कि पलवल में "तीज पर्व" के उपलक्ष्य में एक विशाल दंगल का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन में हरियाणा, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, राजस्थान व पंजाब के नामी पहलवान भाग लेगें। उन्होंने कहा कि दंगल में मशहूर अखाड़ों के जिला केसरी व हिंद केसरी पहलवान भी कुश्ती लड़ेगें।

हरियाणा लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य डा. हरेंद्र पाल राणा ने कहा कि "तीज पर्व" को लेकर पलवल के सोहना रोड़ के नजदीक तीजों वाले मंदिर पर ऐतिहासिक विशाल दंगल का आयोजन 3 अगस्त शनिवार को दोपहर एक बजे से किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला मुख्यतिथि के रूप में शिरकत करेगें। जबकि विशिष्ट अतिथियों में भाजपा नेता सतवीर पटेल, मार्किट कमेटी के चेयरमैन रणवीर सिहं, भाजपा नेता जगत सिहं व वरिष्ठ समाजसेवी बिजेंद्र चांदहट शिरकत करेगें। डा. हरेंद्र पाल राणा ने कहा कि दंगल में करीब 200 कुश्तीयां होगीं। दंगल में चार लाख रूपए के इनाम पहलवानों को वितरित किए जाएगें। जिसमें प्रथम इनाम एक लाख रूपए व द्वितीय इनाम 51 हजार रूपए जबकि तृतीय इनाम 21 हजार रूपए रखा गया है। डा. हरेंद्र पाल राणा ने कहा कि विशाल दंगल का आयोजन कई वर्षों से किया जा रहा है। प्राचीन परम्परा का निर्वाहन करते हुए इस वर्ष भी विशाल दंगल का आयोजन दंगल कमेटी के द्वारा किया जाएगा। दंगल के माध्यम से पहलवानों में छिपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने दंगल प्रेमियों से अनुरोध करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में आकर कुशती का आनंद लें और पहलवानों का हौंसला बढ़ाएं।

Responses

Leave your comment