2019 में फिर बनेगी एनडीए की सरकार - अनुप्रिया पटेल, अपना दल

वैन (कन्नौज ब्यूरो - अलीमुद्दीन) :: केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल अपना दल कार्यालय के उद्घाटन के पर अवसर कन्नौज पहुंची। कन्नौज में पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड देख उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं की भारी संख्या देखते हुए कहा कि इस भीड को देखकर पता चल रहा है कि अपना दल किस प्रकार आम आदमी की आवाज बन रहा है और जनता के विश्वास पर खरा उतर रहा है। जी टी रोड स्थिति पार्टी कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। उनके साथ कारागार मंत्री जयकुमार सिंह जैकी भी मौजूद रहे। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि आज हम सभी को पार्टी के संस्थापक सोनेलाल पटेल जी की जन्मस्थली पर आने का अवसर मिला है। कैराना और नूरपुर में कुछ स्थानीय मुद्दों पर हमसे कुछ चूक हुई, जिससे हमें वहां उप-चुनाव में अच्छे नतीजे नहीं मिले। लेकिन मैं विश्वास के साथ कह सकती हूं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की जन-कल्याणकारी नीतियों के कारण देश की जनता का भरोसा हम पर बढा है और 2019 में देश की जनता एनडीए की सरकार एक बार फिर बनवाएगी। हम 2014 में भी एनडीए के रहे, 2017 में साथ रहे, आज भी साथ हैं और आगे भविष्य में भी एनडीए के साथ रहेंगे। साथ ही अनुप्रिया ने कहा कि एमएलसी हमारी सरकार से मांग भी है और सुझाव भी है, सहयोगी हैं तो सुझाव है और राजनीतिक दल हैं तो मांग भी है। जितने भी थाने हैं, उनमें से 50 परसेन्ट थानों में दलित और पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित किए जाएं। मतलब सभी जनपदों के थानों में 50 परसेन्ट थानेदार और इंस्पेक्टर दलित और पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित किए जाएं। हमारी पार्टी की दूसरी मांग है, सरकार से कि जनपद में दो पद महत्वपूर्ण होते हैं जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक इनमें से कम से कम एक पद दलित या ओबीसी के लिये आरक्षित किया जाए। यानी किसी भी जिले में डीएम या एसपी दलित या ओबीसी अनिवार्य रूप से आरक्षित किया जाए।

Responses

Leave your comment