बीकेयू भानु ने बिजली की कटौती पर डीवीवीएनएल एमडी को दिया ज्ञापन

उत्तर प्रदेश (सुनील अरोड़ा - आगरा) :: भारतीय किसान यूनियन भानू के आगरा मंडलअध्यक्ष विपिन यादव के नेतृत्व में बिजली की कटौती के संबंध में दक्षिणांचल विधुत विभाग के एमडी आगरा को ज्ञापन दिया। विपिन यादव ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि इस समय बाजरा ओर धान की फसल हो रही है। बारिश ना होने के चलते किसान ट्यूबवेल के माध्यम से सिचाईं करता है, लेकिन किसान को सिर्फ 4 से 5 घंटे ही बिजली मिल रही है। जिससे फसल खराब होने का खतरा मंडरा रहा है। किसान पहले से ही कोरोना महामारी के चलते परेशान है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बिजली कटौती नहीं रुकती है तो किसान सड़कों पर आकर उग्र आंदोलन करेगा जिसकी जिम्मेवारी शासन व प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालो में पदाधिकारी राजकुमार दीक्षित मंडल सचिव, नत्थू सिंह मंडल प्रचार मंत्री, प्रदीप शर्मा मंडल महासचिव, पंकज यादव मंडल संगठन मंत्री मौजूद रहे।

Responses

Leave your comment