समाज के लिए आदर्श है अनिता - कमल

वैन (भिवानी - हरियाणा ब्यूरो) :: कोरोना महामारी में एक महिला होने के बावजूद दिन-रात एक करके लोगों की मदद का जो जिम्मा अनिता पंघाल ने उठाया है, वह समाज के लिए आदर्श है। यह बात युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल प्रधान ने राधा स्वामी सत्संग भवन में अनिता पंघाल को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित करते हुए कही। इस अवसर पर कमल प्रधान ने कहा कि जब बल्ड बैंक में दान देकर, लोगों को फेश मास्क, बिस्कुल, आटा, सब्जी व अन्य खाद्य पदार्थ, सैनेटाईजर वदवाईयां बांटकर व लोगों को सामाजिक दूरी का महत्व समझा कर अनिता पंघाल ने एक योद्धा की तरह काम किया है। युवा कल्याण संगठन उनको सम्मानित करके गर्व महसूस कर रहा है। इस अवसर पर बोलते हुए अनिता पंघाल ने कहा कि इस कोरोना महामारी में जब सब लोग घरां में रहने को मजबूर थे तो हम सब का कर्तव्य था कि जो जरूररतमंद लोग है, उन तक खाना-पीना पहुंचे तो उन्होंने पूरी ईमानदारी से जितना समाज के लिए बन पड़ा, उतना किया व आगे भी करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के सम्मान से सामाजिक कार्यकर्ता का हौसला बढ़ता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रणजीत बंसल ने की। इस अवसर पर जसवंत सिंह, राजू सेठ, रामफल, संतलाल, ओमप्रकाश, संदीप पंघाल, शकुंतला देवी, रामरती आदि लोग उपस्थित रहे।

Responses

Leave your comment