पीएम केयर फण्ड में पारदर्शिता के लिए जन-प्रहरी संस्था ने पीएम को भेजा पत्र

आगरा (सुनील अरोड़ा) :: जनप्रहरी संस्था द्वारा कोरोना काल में बनाये गए प्रधानमंत्री केयर फंड में पारदर्शिता लाने के संबंध में डीएम आगरा को माननीय प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए ज्ञापन देते हुए डीएम आगरा के माध्यम एक पत्र भेजा है। जन प्रहरी के प्रबंधक सचिव नरोत्तम शर्मा ने बताया कि ये फण्ड कोविड महामारी से प्रभावित लोगों के लिए बनाया गया था।

जन प्रहरी संस्था द्वारा पारदर्शिता हेतु प्रधानमंत्री केयर फंड में सार्वजनिक जवाबदेही व मानकों के पालन हेतु प्राप्तियां और खर्चों की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु माननीय प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र जिलाधिकारी आगरा को दिया है। आरटीआई एक्टिविस्ट और संस्था सचिव नरोत्तम शर्मा ने बताया कि यह फण्ड जनता के हित के लिया है। ये फण्ड देश की जनता द्वारा दिये गए एक-एक रुपयों से जमा किया गया है। प्रधानमंत्री से जुड़े समस्त लेनदेन पर पूरी पारदर्शिता लाना जरूरी है। केयर फण्ड को आरटीआई अधिनियम से भी बाहर रखा गया ओर सरकारी ऑडिट पर भी रोक लगा रखी है। जबकि ये जनता को मेहनत का पैसा है और जनता की भलाई के लिए बनाया गया। जन प्रहरी संस्था की मांग है कि इस फण्ड को आरटीआई अधिनियम के तहत लाना चाहिए ओर इसकी ऑडिटिंग होनी चाहिए। जिस उद्देश्य से ये फण्ड बनाया गया है और किस तरह से इस फण्ड का इस्तेमाल किया गया। इसकी पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए। आगरा डीएम की अनुपस्थिति में संस्था के सदस्यों ने एडीएम सिटी को माननीय प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालो में डॉ आनंद राय, गुलाब सिंह एडवोकेट, विशम्भर दयाल शर्मा मौजूद रहे।

Responses

Leave your comment