सर छोटूराम की पुण्यतिथि; तीन महापुरूषों को किए श्रद्धासुमन अर्पित

~ युवा कल्याण संगठन ने तीन महापुरूषों को किए श्रद्धासुमन अर्पित

~ सर छोटूराम की पुण्यतिथि, राजा नाहर सिंह का बलिदान दिवस व हरगोविंद खुराना की मनाई जयंती

हरियाणा ब्यूरो (भिवानी) :: युवा कल्याण संगठन ने शनिवार को भिवानी में तीन महापुरूषों की जयंती व पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई। युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान ने बताया कि उन्होंने आज दीनबंधु सर छोटूराम की पुण्यतिथि, राजा नाहर सिंह का बलिदान दिवस व चिकित्सा के क्षेत्र में पहला नोबल पुरस्कार पाने वाले भारतीय डॉ. हरगोविंद खुराना की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर कमल सिंह प्रधान ने कहा कि दीनबंधु सर छोटूराम ने किसानों की भलाई के लिए कई ऐसे कार्य किए थे, जिनका फायदा आज भी किसान ले रहे है। उन्होंने कहा कि सर छोटूराम ने मंडी की स्थापना, फसलों का उचित मूल्य दिलाना व बैंक या साहूकार से कर्जदार किसान की जमीन नीलाम न होने का कानून बनाया था। कमल प्रधान ने कहा कि प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम मे बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह ने राजधानी की सुरक्षा के लिए प्राणों की बाजी लगा दी थी। वीर सपूत राजा नाहर सिंह को 9 जनवरी 1858 को लालकिले के सामने चांदनी चौक में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ विद्रोह के आरोप में फांसी पर लटकाया गया था। राजा नाहर सिंह का बलिदान अनूठा और प्रेरणादायक है और सदा रहेगा। वही कमल प्रधान ने प्रधान ने कहा कि डॉ. हरगोविंद खुराना ने अपने कार्यकाल के दौरान चिकित्सा में अहम योगदान दिया था, जिसके चलते उन्हे दुनिया के सबसे बड़े पुरस्कार नोबल पुरस्कार से नवाजा गया। इस मौके पर युवा कल्याण संगठन के उपप्रधान पार्षद बलवान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष देशमुख दादरवाल, साकेत ढांडा, अजीत फौजी, संदीप सांगवान, सुरेंद्र मास्टर, राजेश डीपी, बलवान बीएफएफ, प्रवीण, मुकेश, मोनू प्रजापत, फकीरचंद जांगड़ा, राजू बिजलीवाला सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Responses

Leave your comment