सेवा, सुरक्षा, सहयोग के नारे को कैसे चरितार्थ किया इन्होंने...???

वैन (भिवानी - हरियाणा ब्यूरो) :: छात्र नेता पंकज कसेरा और छात्र नेता नितिन बासिया ने दिनोद गेट चौकी इंचार्ज एएसआई देवेन्द्र कुमार को फटका पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि बीतें दिनों देवेन्द्र कुमार ने कुएँ में गिरी महिला को अपनी जान पर खेलकर सुरक्षित ज़िंदा बाहर निकाला था। उन्होंने बताया कि चौकी प्रभारी ने तुरंत रस्सा मंगवाया और रस्सा अपने शरीर पर बांध कर वे कुएँ में उतर गए थे। छात्र नेता पंकज कसेरा और छात्र नेता नितिन बासिया ने दिनोद गेट चौकी इंचार्ज एएसआई देवेन्द्र कुमार को फटका पहनाने के साथ-साथ उनका हौंसला भी बढ़ाया। उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा, सुरक्षा और सहयोग के नारे को चरितार्थ कर रही है क्योकि एक तरफ़ तो लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस शहर के चौक-चौराहों, सडक़ों और गलियों में डूटी पर लगी हुई है ताकि वो कोरोना महामारी से बचे रहे और दूसरी तरफ़ अपनी जान की परवाह न करते हुए सेवा का भाव लोगों में जागृत कर रही है। पंकज कसेरा ने कहा कि आज पुलिस की छवि लोगों में बदली है क्यूँकि पुलिस जनता की रक्षा के लिए सैदेव तत्पर रहती है।

Responses

Leave your comment