धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से बढ़ता है आपसी प्रेमभाव व भाईचारा - मास्टर सतबीर रतेरा

वैन (भिवानी - हरयाणा ब्यूरो - 05.07.2022) :: जिला के गांव धनाना स्थित बाबा बुद्धगिरी मंदिर में मंगलवार को भंडारे का आयोजन किया। भंडारे के दौरान परिवर्तन मंच के संयोजक मास्टर सतबीर रतेरा भी पहुंचे तथा उन्होंने भी भंडारे में प्रसाद छका। भंडारे से पहले पूजा-अर्चना का भी आयोजन किया गया तथा बाद में श्रद्धालुओं ने भंडारे में लंबी-लंंबी कतारों में बैठकर प्रसाद चखा। इस दौरान मास्टर सतबीर रतेरा के समाजहित एवं भलाई के कार्यो को देखते हुए ग्रामीणों ने उन्हे बुद्धगिरी महाराज का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर मास्टर सतबीर रतेरा ने कहा कि हिंदु धर्म में हवन, यज्ञ एवं भंडारे का अपना अलग महत्व है। इसीलिए कई लोग भंडारे का आयोजन परोपकार की भावना से भी करते है। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर खर्च करने से व्यक्ति खूब तरक्की करता है। इसके साथ ही गरीब श्रद्धालुओं को आत्मा से भोजन कराने के बराबर और कोई बड़ा पुण्य नहीं होता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से ना केवल आपसी प्रेम व भाईचारा बढ़ती है, बल्कि धर्म के प्रति आस्था भी बढ़ती है। इस अवसर पर उनके साथ अनुज यादव, सोनू जमालपुर, सचिन चोपड़ा, दीपक तालू भी साथ रहे।

Responses

Leave your comment