श्री श्याम महोत्सव में भक्ति व देशभक्ति रस में झूमें श्याम भक्त

वैन (भिवानी, हरियाणा ब्यूरो) :: छोटी काशी की शगुन वाटिका में 17वां श्री श्याम महोत्सव धूूमधाम से मनाया गया। श्री श्याम गुणगान मंडल भिवानी द्वारा आयोजित गुणगान महोत्सव में हजारों की ताताद में श्रृद्वालुओं ने भक्ति रस का आंनद लिया। कोलकात्ताा के विशेष फूलों से श्री श्याम के दरबार को सजाया गया जो कि आर्कषण का केन्द्र बना हुआ था। बाबा का दर्शन करने के लिए सिर्फ छोटी काशी ही नहीं अपितु प्रदेश से बाहर व दूर-दराज से भी भक्तगण आए हुए थे। समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में अनुज गुरेज ने गुरूग्राम से शिरक्त की। चरणदास जी महाराज के पावन सान्निध्य में हुए इस भव्य श्री श्याम गुणगान महोत्सव में सुप्रसिद्ध गायक कन्हैया मित्तल व सुश्री उमा लहरी ने श्रोताओं को भक्ति रस के साथ देशभक्ति रस का भी रसपान करवाया। कन्हैया मित्तल को शगुन वाटिका संचालक राजकुमार डुडेजा ने पटका व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। उमा लहरी ने श्याम के भजनों के गुणगाण के साथ 'हर कर्म अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिये गीत गाया और लोगों को देशभक्ति में डुबो दिया। वहीं कन्हैया मित्तल ने श्याम बाबा को अपना यार बताते हुए छोटी काशी के श्याम भक्तों को श्याम से अटूट यारी करा दी। श्री श्याम कैसे शीश के दानी बने और उनकी पूजा क्यों होती है यह कहानी नूम्मा भजन से कन्हैया मित्तल ने पूरे वृंत्तात का जिक्र किया। इस श्री श्याम गुणगान महोत्सव में आत्मप्रकाश महत्ता, मानसिंह, प्रवीण बासीया, हर्ष डुडेजा पार्षद, संजय कामरा, सुभाष, यथपाल चोैहान, राजकुमार डुडेजा, मनोज ग्रोवर, विजय, विक्की, अंकित डोरा व जोनी जांगडा सहित अन्य भक्तगण उपस्थित थे।

Responses

Leave your comment